शिवसेना नेता रामदास कदम ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र सरकार में उनकी पार्टी के शामिल होने के मुद्दे पर चल रही बातचीत को लंबा खींचकर शिवसेना को 'मूर्ख' बना रही है।
कदम ने दावा किया कि भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार को गिराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया।
कदम ने कहा, 'राज्य सरकार में हमें (शिवसेना) शामिल करने की बात कहकर भाजपा सिर्फ हमें मूर्ख बना रही है। यदि ऐसा है तो उन्होंने एक महीने तक ऐसी बातचीत क्यों की जिसका कोई नतीजा ही नहीं निकला?'
वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से अपील की है कि वह तमाम शिवसेना नेताओं की गैरजरूरी बयानबाजी बंद करवाएं। बताया जा रहा है कि फडणवीस की यह अपील कदम के बयानों को लेकर की गई है।
उन्होंने एक बार फिर कहा कि हमारी (बीजेपी) शिवसेना से चर्चा जारी है। 80 प्रतिशत तक चर्चा समाप्त हो चुकी है और यह सकारात्मक चर्चा है जिसमें जल्द फैसले की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं