महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने नालासोपारा में आयोजित एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी आपको गंदी नजर से देखे तो उसे ठिकाने लगाने का काम आप हमारे कंधों पर छोड़ दीजिए. ये बाकी पार्टियां सिर्फ गंदी राजनीति करने आएंगी. ये उबाठा के, मनसे, राज ठाकरे के लोग जब आप पर गंदी नजर से देखेंगे तो कोई आपको बचाने नहीं आएगा. लेकिन आपको कोई ताकत देगा, आपके लिए खड़ा रहेगा तो सिर्फ भाजपा और शिवसेना ही है.
'कमल और धनुष-बाण पर ही बटन दबाना'- महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे#Maharashtra | #NiteshRane pic.twitter.com/yvjOhd67Zw
— NDTV India (@ndtvindia) January 9, 2026
ये भी पढ़ें : ठाणे में पुलिस स्टेशन के बाहर आपस में भिड़े शिंदेसेना और BJP कार्यकर्ता, चुनाव से पहले आखिर हुआ क्या?
MVA को मतदान करना यानी जिहाद को मतदान करना
नितेश राणे ने आगे कहा कि ये महादेव की धरती है, यहां के लोगों के कण-कण में महादेव बसे हैं और जो हमारे भगवाधारी हैं, वो भाजपा-सेना को ही चुनेंगे. बाकी सब पार्टियां जिहाद को समर्थन करने वाली पार्टियां हैं. सिटी चुनाव चिन्ह (बहुजन विकास आघाड़ी) को मतदान करना यानी जिहाद को मतदान करना है. आप अगर किसी भी विरोधी पार्टी को चुनकर देंगे तो ये लोग सड़क पर भी नमाज पढ़ना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें : सरकारी सेवा में रहकर ली “लाडली बहन” योजना की किस्त, अब पाई-पाई लौटाएंगे कर्मचारी
कमल और धनुष-बाण पर ही बटन दबाना
अगर आपको ताकत चाहिए, प्रभु श्रीराम जी का झंडा लहराना है तो कमल और धनुष-बाण पर ही बटन दबाना है. इसलिए 15 तारीख को हमारे इन हिंदूवादी उम्मीदवारों को चुनकर दीजिए और वसई-विरार मनपा में ‘आई लव महादेव, जय श्रीराम' बोलने वालों को ही बैठाइए. महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होगा और मतों की गिनती अगले दिन होगी, जिनमें बेहद महत्वपूर्ण बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) भी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं