विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

"कृषि में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने का प्रयास": रांची में पिता से मिलने के बाद बोले तेजस्वी यादव

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि पिता की किडनी 25% ही ठीक काम कर रही है. एम्स और अन्य दूसरे संस्थानों के किडनी (Kidney) स्पेशलिस्ट से राय मशविरा किया जा रहा है.

"कृषि में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने का प्रयास": रांची में पिता से मिलने के बाद बोले तेजस्वी यादव
Tejashi Yadav ने करीब पांच माह बाद रांची में पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.
रांची:

राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को रांची में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिले. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि पिता की सेहत को लेकर वह चिंतित हैं. कृषि आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले, यही उनकी पार्टी का स्टैंड है. केंद्र की ओर से कृषि क्षेत्र में निजी सेक्टरों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. 

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कृषि कानून (Farm Laws) पर केंद्र सरकार पर अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं. सभी सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. कृषि में भी निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने की केंद्र सरकार कोशिश कर रही है. लेकिन किसान जो फसल उपजाते हैं,  उसका वाजिब मूल्य किसानों को मिलना चाहिए. हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के स्वास्थ्य को लेकर दिए गए उनके बयान पर हो रही राजनीति पर तेजस्वी ने सफाई दी, उन्होंने मांझी को कोरोना हुआ था और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए एक संदेश दिया था और इस से ज्यादा कुछ नहीं था. तेजस्वी करीब पांच माह बाद अपने पिता से मिलने पहुंचे थे. बिहार चुनाव में वह पूरी तरह कमान संभाले हुए थे. राजद का महागठबंधन बिहार में बहुमत से चूक गया था.

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि लालू की सेहत को लेकर के वह चिंतित हैं. उनकी किडनी 25% ही ठीक काम कर रही है. इससे चिंता बढ़ गई है. तेजस्वी ने कहा कि एम्स और अन्य दूसरे संस्थानों के बड़े डॉक्टर जो किडनी (Kidney) के स्पेशलिस्ट है, उनसे हम लोग अपना राय मशविरा ले रहे हैं. डॉक्टरों से आग्रह भी किया गया है एक बार यहां दौरा करके उनकी स्थिति को देखें. बंगाल चुनाव पर तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद से अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com