विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

नोटबंदी के बाद 3,700 से अधिक मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा मामलों की जांच कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय

नोटबंदी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 3,700 से अधिक मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला सौदों की जांच कर रहा है.

नोटबंदी के बाद 3,700 से अधिक मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा मामलों की जांच कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 3,700 से अधिक मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला सौदों की जांच कर रहा है. इन मामलों से 9,935 करोड़ रुपये की संपत्ति जुड़ी है. गुरुवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया कि नोटबंदी के बाद काले धन के सृजन पर अपनी कार्रवाई के तहत इन मामलो की जांच कर रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन मामलों में जोखिम आकलन का भी काम किया है. पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद ये मामले दर्ज हुए हैं. 

यह भी पढ़ें - रॉयल्टी भुगतान के मामले में यशराज फिल्मस के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा को ईडी का समन  

प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि ज्यादातर (43 प्रतिशत) वित्तीय अपराध बैंक धोखाधड़ी और वित्तीय संस्थानों को फर्जी या मुखौटा कंपनियों के जरिये चूना लगाकर किए जाते हैं. नोटबंदी के बाद वित्तीय अपराधों के तहत प्रवर्तन निदेशालय जिन अन्य श्रेणियों के मामलों की जांच कर रहा है उनमें भ्रष्टाचार (31 प्रतिशत), ड्रग्स एवं नारकोटिक्स व्यापार (6.5 प्रतिशत), हथियार और विस्फोटक (4.5 प्रतिशत) तथा अन्य (8.5 प्रतिशत) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - ईडी ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को जारी किया फेमा नोटिस

रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद मामलों की समीक्षा से यह पता चलता है कि कंपनियों तथा पेशेवरों ने एक-दूसरे से सांठ-गाठ की और कालेधन को सफेद करने के लिए मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल किया. प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक कर्नल सिंह ने कहा कि एजेंसी कालेधन की बुराई के खिलाफ काम करने को प्रतिबद्ध है. साथ ही हम अपने कामकाज में पेशेवर रुख भी लाना चाहते हैं. एजेंसी ने पिछले साल आठ नवंबर से इस साल सितंबर तक कुल 3,758 मामले दर्ज किए हैं, जिनकी जांच चल रही है. इनमें से 3,567 मामले विदेशी विनिमय कानून के तहत और 191 मामले मनी लांड्रिंग रोधक कानून के तहत हैं. कुल 777 कारण बताओ नोटिस और कुर्की आदेश जारी किए गये हैं. 620 छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

VIDEO - मनी लॉन्ड्रिंग मामला

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com