विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2019

PM मोदी के गिफ्ट की ई-नीलामी: 500 रुपये का फोटो स्टैंड 1,00,00,100 और 18 हजार रुपये का कलश 1,00,00,300 रुपए में बिका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी प्रक्रिया में चांदी का एक ‘कलश’ और मोदी की तस्वीर वाला एक फोटो स्टैंड एक-एक करोड़ रुपये में बिका.

PM मोदी के गिफ्ट की ई-नीलामी: 500 रुपये का फोटो स्टैंड 1,00,00,100 और 18 हजार रुपये का कलश 1,00,00,300 रुपए में बिका
प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी प्रक्रिया में चांदी का एक ‘कलश' और मोदी की तस्वीर वाला एक फोटो स्टैंड एक-एक करोड़ रुपये में बिका. प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी के लिए बनाई गई वेबसाइट में यह जानकारी दी गई है. संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है. फोटो स्टैंड पर गुजराती में एक संदेश भी लिखा है.

जब PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन को देख प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली आ रहीं ममता बनर्जी दौड़ पड़ीं

इस फोटो स्टैंड का आधार मूल्य 500 रुपये था, और मंत्रालय के तहत एक वेबसाइट www.pmmementos.gov.in पर इसे 1,00,00,100 में बेचा गया. साइट के अनुसार ‘कलश' का आधार मूल्य 18,000 रुपये था और यह 1,00,00,300 में बिका. इन दोनों वस्तुओं की नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई.

JNU छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर लहराया वाम दलों का परचम, जीती सभी चार सीटें

अन्य स्मृति चिन्ह जो उच्च कीमत पर बेचे गये, उनमें अपने बछडे को दूध पिलाती एक गाय की धातु की मूर्ति शामिल हैं. इसका आधार मूल्य 1,500 रुपये था और इसकी 51 लाख रुपये में नीलामी हुई. गत शनिवार से शुरू हुई 2,700 से अधिक स्मृति चिह्नों की नीलामी तीन अक्टूबर तक की जाएगी.

Video: जन्मदिन पर पीएम मोदी ने मां के साथ खाया दोपहर का खाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com