यह ख़बर 10 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जमीन हड़पने में डीएमके का एक और नेता गिरफ्तार

खास बातें

  • तमिलनाडु में जबरन भूमि कब्जे के खिलाफ चल रहे आक्रामक अभियान में शनिवार को डीएमके के एक नेता और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया।
तिरूनलवेली:

तमिलनाडु में जबरन भूमि कब्जे के खिलाफ चल रहे आक्रामक अभियान में शनिवार को डीएमके के एक नेता और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान जयललिता के नेतृत्व वाली सरकार चला रही है। डीएमके के तिरूनलवेली जिला सचिव कारूप्पास्वामी पंडियन और उनके भाई संकरासुब्बु को तड़के उनके पैतृक गांव तिरूथु से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को अपराध शाखा के भू-माफिया निरोधी शाखा ने गिरफ्तार किया। उन्हें नादुवकुरिची गांव के कुपीआह पंडियन की तीन एकड़ भूमि पर जबरन कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल कारूप्पास्वामी के दो रिश्तेदार फरार हैं। सत्ता में आने के तीन महीने बाद तमिलनाडु सरकार ने जबरन भूमि कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएमके के चार पूर्व मंत्रियों समेत कई लोगों को जेल में डाल दिया है। डीएमके का आरोप है कि सरकार यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होकर कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com