विज्ञापन
This Article is From May 14, 2021

दिल्ली बेस अस्पताल के कमांडेट वासु वर्धन के ट्रांसफर पर गहराता विवाद, जानें सेना ने क्या कहा?

सेना के कई रिटायर अफसरों का कहना है कि दिल्ली के बेस अस्पताल फिलहाल 1000 बेड का कोविड अस्पताल बना हुआ है. यहीं पर कोरोना से संक्रमित सेना और उनके परिवार का इलाज चल रहा है. 

दिल्ली बेस अस्पताल के कमांडेट वासु वर्धन के ट्रांसफर पर गहराता विवाद, जानें सेना ने क्या कहा?
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना को लेकर मचे हाहाकर के बीच सेना के दिल्ली के बेस अस्पताल के कमांडेट मेजर जनरल वासु वर्धन के अचानक हुए ट्रांसफर पर भले ही सेना ने बयान जारी कर इसे रुटीन मसला बताया हो पर इससे उठा विवाद थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है . खासकर सोशल मीडिया पर सेना के वेटरन इस मसले पर सेना और सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे है . सेना के ही एक लेफ्टिनेंट जनरल ने नाम ना छापे जाने पर कहा कि यह गलत नहीं बल्कि महागलत हुआ है . कोरोना के खिलाफ जो वार्रियर लड़ाई रहे हैं उनका मनोबल तोड़ने वाला काम है. ऐसा कभी नहीं होता है कि रिटायरमेंट से दो-तीन महीना पहले किसी अफसर का ट्रांसफर कर दिया जाए. उस हालात में जब वो अफसर दिन रात एक करके कोरोना महामारी के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहा है. 

सेना ने बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदला, जवानों और पूर्व सैनिकों का होगा इला

बेस अस्पताल के कमांडेट को 10 मई  के एक आदेश के मुताबिक इस पद से हटाकर रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में अतिरिक्त अधिकारी बना दिया जाता है. कईयों के मुताबिक यह एक मेजर जनरल रैंक के अफसर की बेइज्जती है. यह तभी किया जाता है जब इनके खिलाफ कोई मामला चल रहा है. समान्य हालात में इस रैंक के अफसर का ऐसे तबादला तो नहीं ही किया जाता है.  मीडिया में जब यह मामला उछला तो सेना ने बयान जारी कहा कि मेजर जनरल वासु वर्धन बेस अस्पताल के कमांडेट के तौर पर 18 महीने से ऊपर के अपने कार्यकाल को पूरा कर लिया है. अब जनरल वासु की जगह लखनऊ के आर्मी मेडिकल कोर सेन्टर व कॉलेज के डिप्टी कमांडेट मेजर जनरल एस के सिंह को बेस अस्पताल का कमांडेट बनाया गया है. 

सेना के कई रिटायर अफसरों का कहना है कि दिल्ली के बेस अस्पताल फिलहाल 1000 बेड का कोविड अस्पताल बना हुआ है. यहीं पर कोरोना से संक्रमित सेना और उनके परिवार का इलाज चल रहा है. मेजर जनरल वासु वर्धन पिछले एक साल से अस्पताल को किस कदर संभाल रहे है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि हाल ही अपने मां की मृत्यु के बावजूद छुट्टी पर नहीं गए . मां की अंत्येष्टि कर सीधे अपने ड्यूटी पर आ गए. सोशल मीडिया में यह खबर भी चल रही है कि रक्षा मंत्रालय के किसी अधिकारी ने बेस अस्पताल के कमांडेट से रेडमेसिवर दवा की मांग की तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया और इसी का कोपभाजन उन्हें अपने ट्रांसफर के रुप में भुगतना पड़ा. 

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे, अस्पतालों में ICU बेड और वेंटिलेटरों की कमी

सेना के रिटार्यड लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्वर राय ने एनडीटीवी से कहा कि मेजर जनरल वासु वर्धन का तबादला ऐसे समय में हुआ जबकि देश कोविड के मार से जूझ रहा है. इतने अनुभवी अफसर को ऐसे नाजुक वक्त में इस जिम्मेवारी हटाना सेना के मनोबल के लिए सही संकेत नहीं है .

नौसेना में महामारी की दस्तक, INS आंग्रे पर 21 कोरोना पॉजिटिव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com