विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2020

सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे तोड़े गए, BJP नेताओं पर लगा आरोप

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि हमने कोई कैमरा नही तोड़ा ,बस महिला पार्षदों के ऊपर जो सीसीटीवी लग रहा था उसे लगने नही दिया.

NDMC के बकाये को लेकर मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना दे रहे हैं बीजेपी नेता

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के घर के बाहर तोड़फोड़ हुई है. मुख्यमंत्री के कार्यालय ने रविवार को बीजेपी नेताओं पर तोड़फोड़ को अंजाम देने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है की धरने पर बैठे BJP नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर पर लगे CCTV कैमरे तोड़े हैं. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि हम 7 दिनों से मुख्यमंत्री के घर के बाहर है पर मुख्यमंत्री मिलना तो दूर बात भी नही करना चाहते. उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को महिला पार्षद सोई हुईं थीं ,वहां CM दफ्तर के लोगो ने महिला प्राइवेसी का ध्यान रखे बिना कैमरे लगाने शुरू कर दिए. इसका महिला पार्षदों ने विरोध किया. जय प्रकाश ने कहा, ऐसे अराजकता मत फैलाई जाए ,हमने कोई कैमरा नही तोड़ा ,बस महिला पार्षदों के ऊपर जो सीसीटीवी लग रहा था उसे लगने नही दिया.

यह भी पढ़ें- अमित शाह व LG के घर प्रदर्शन करने जा रहे कई AAP नेता हिरासत में लिए गए

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने भी आरोप लगाया कि BJP के नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के घर पर प्रापर्टी को नुकसान, सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले. बीजेपी के कार्यकर्ता नगर निगम के बकाये के भुगतान को लेकर उनके घर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले बीजेपी नेताओं पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमले का आरोप लग चुका है. यह भी कहा गया कि पुलिस इस दौरान खामोश खड़ी रही.

vcp1tqi

आप विधायकों को नहीं मिली प्रदर्शन की इजाजत
इससे पहले रविवार सुबह AAP विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) , विधायक आतिशी समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के घर पर आप के प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया. आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया.   

13 हजार करोड़ रुपये बकाया न देने का आरोप
BJP का दावा है कि दिल्ली सरकार उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों का बकाया 13 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है. वहीं आप का आरोप है कि भाजपाशासित नगर निगमों ने 2500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. आप ने सवाल उठाया है कि भाजपा को प्रदर्शन की अनुमति दी गई है, लेकिन उनकी पार्टी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर विरोध करने की इजाजत नहीं मिली.

डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर हुई थी तोड़फोड़
बीजेपीशासित तीनों नगर निगम (Municipal Corporation) के मेयर और वरिष्ठ नेता केजरीवाल के आवास के बाहर धरने के साथ नारेबाजी कर रहे हैं और थालियां बजाकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. आप (AAP) ने गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोप लगाया था कि बीजेपी के गुंडों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर हमला बोला था और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस काम में उनकी मदद की थी. हालांकि सिसोदिया उस वक्त घर पर नहीं थे, लेकिन उनका परिवार वहां था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com