राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सीआरपीएफ की तीन महिला पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित नेशनल लॉ कॉलेज के पास सुबह 6.30 बजे के आसपास तब हुई जब सीआरपीएफ कर्मचारी पश्चिम दिल्ली में झारोदा स्थित अपने शिविर की ओर जा रहे थे।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाली पुलिसकर्मियों की पहचान सहायक उप निरीक्षक रामकला (45), हेड कांस्टेबल सीमा (38) और हेड कांस्टेबल सरोज (40) के रूप में हुई है। तीनों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
अन्य 18 पुलिसकर्मी खतरे से बाहर आ रहे हैं। ट्रक का चालक दुर्घटना स्थल से फरार है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं