दिल्‍ली में कोरोना के 3194 नए मामले आए सामने, 4.59% हुआ पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में कोरोना के कुल नए मरीजों के मुकाबले अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बेहद कम है. दिल्ली के अस्पतालों में 9024 बेड हैं, जिनमें से 307 ही भरे हैं, जो पांच फीसदी भी नहीं हैं.

दिल्‍ली में कोरोना के 3194 नए मामले आए सामने, 4.59% हुआ पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट औऱ कोरोना वायरस (Delhi Covid Cases) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3194 मामले सामने आए हैं, जो शनिवार के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.59 फीसदी पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1156 लोग कोरोना से उबरे हैं.  दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 8397 तक पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना के कुल नए मरीजों के मुकाबले अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बेहद कम है. दिल्ली के अस्पतालों में 9024 बेड हैं, जिनमें से 307 ही भरे हैं, जो पांच फीसदी भी नहीं हैं.

'दिल्ली में पाबंदी बढ़ाने की जरूरत की समीक्षा करेंगे', कोरोना के बढ़ते केस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 4191 बेड हैं, जिसमें से 195 बेड ही भरे हैं. डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर 140 हैं, जिनमें से सारे खाली हैं. होम आइसोलेशन में 4759 मरीज है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.57 फीसदी है.रिकवरी दर 97.69 फीसदी है. राजधानी में 24 घंटे में 69,650 टेस्ट हुए. इसमें से RTPCR टेस्ट 59,897 और एंटीजन 9753 हैं. 

दिल्ली में कोरोना के 2700 से ज्यादा मामले, 7 माह का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली में कोरोना के अब तक 14,54,121 मामले सामने आए हैं. इसको मिलाकर कुल स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद 14,20, 615 तक पहुंच गई है. अब तक कोरोना से 25,109 मरीजों की मौत हुई है. इस हिसाब से कोरोना डेथ रेट 1.73 फीसदी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कुल कंटेनमेंट जोन 1621 हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड हेल्पलाइन नंबर पर 534 कॉल आईं. जबकि एंबुलेंस के लिए 1507 कॉल आईं. 

दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यलो अलर्ट के साथ रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता लागू की गई है. साथ ही सिनेमा, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पाबंदियां लगाई गई हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com