विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट, खुरासान गुट के दो आतंकियों के आने का शक, संसद की भी सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट, खुरासान गुट के दो आतंकियों के आने का शक, संसद की भी सुरक्षा बढ़ाई गई
दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट जारी किया है. दरअसल, खुरासान गुट के दो फरार आतंकियों के दिल्ली की ओर आने का शक जताया जा रहा है. इसके बाद पहाड़गंज और उसके आसपास के होटलों में गहन चैकिंग जारी है. संसद भवन, मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकियों के पास विस्फोटक होन की भी संभावना जताई गई है.सभी डीसीपी को निर्देश दिए गए वे धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. आशंका है कि ये आतंकी होली के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं और इनका निशाना भीड़भाड़ वाली जगह हो सकती हैं.

ये संदिग्ध आतंकी बाराबंकी, बनारस और सारनाथ के धार्मिक स्थलों में हमला करने की फ़िराक में हैं. सभी जगह सुरक्षा बढ़ाई गई हैं. मोहम्मद फैसल के लैपटॉप से कुछ वीडियो मिले हैं. ये प्रेशर कुकर बम और मोबाइल बम बनाने के वीडियो हैं.

सूत्रों के मुताबिक- सैफ़ुल्ला के साथियों की तलाश उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही है. कानपुर और उसके आसपास कई जगह दो संदिग्धों की तलाश के लिए छापे भी मार रही है. दो संदिग्ध आतंकवादियों मोहम्मद फैसल खान और फखरे आलम को उनके ठिकानों से (कानपुर और इटावा से) गिरफ्तार किया गया. फैसल के बड़े भाई मोहम्मद इमरान को भी एक अलग ऑपरेशन के दौरान उन्नाव से गिरफ्तार किया गया और एटीएस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी, लेकिन दो लोगों की तलाश अभी चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, खुरासान गुट, सैफुल्ला, दिल्ली में अलर्ट, संसद भवन, Delhi Police, Parliament, Alert In Delhi