दिल्ली में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे (0.99%) पहुंच गया है. 19 मार्च के बाद यह पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.दिल्ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 11,040 है. पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्ट हो चुके हैं.
एमएल खट्टर vs अरविंद केजरीवाल: वैक्सीन के मुद्दे पर दिल्ली के CM का हरियाणा के CM पर 'पलटवार'
दिल्ली कोरोना केस अपडेट: 31 मई 2021
-दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं 18 मार्च के बाद पहली बार 1 दिन में इतने कम मामले सामने आए.
-दिल्ली में एक्टिव मामले इस समय करीब 11,000 हैं, 1 अप्रैल के बाद यह संख्या सबसे कम हैं.
-रिकवरी रेट 97.52%, एक्टिव मरीज़ रेट 0.77%, डेथ रेट1.7% और पॉजिटिविटी रेट 0.99% है.
-पिछले 24 घंटे में 648 नए मामलों के साथ दिल्ली में अब तक कुल 14,26,240 कोरोना के मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1622मरीज ठीक हुए -अब तक दिल्ली में कुल 13,90,963 मरीज ठीक हो चुके हैं.
-पिछले 24 घंटे में 86 मौतें दिल्ली में कोरोना के कारण हुईं. अब तक कोरोना से कुल 24,237 मौतें हो चुकी हैं.
-दिल्ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 11,040 है. पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्ट हो चुके हैं.
उधर, भारत में भी कोरोना के नए केसों की संख्या लगातार कम हुई है. देश में रोजाना दर्ज होने वाले जो मामले पीक के दौरान 4 लाख के ऊपर पहुंच गए थे, वो अब 2 लाख के नीचे आ गए हैं. वहीं 31 मई, 2021 को मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है. सोमवार की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,52,734 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,128 की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट लगातार 10 दिनों से 10 फीसदी के नीचे बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं