दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना वैक्सीन की कमी (shortage of vaccines) को लेकर पिछले कुछ सप्ताह से केंद्र सरकार पर निशाना साध रखा है. केजरीवाल के इस 'हमले' को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) ने दिल्ली के सीएम पर 'घटिया राजनीति में लिप्त होने' का आरोप लगाया था. खट्टर के इस आरोप का जवाब देने में केजरीवाल ने भी देर नहीं लगाई. दिल्ली के सीएम ने सोमवार को हरियाणा के सीएम के आरोप के जवाब में ट्वीट किया, 'मेरा लक्ष्य लोगों की जान बचाना है, वैक्सीन बचाना नहीं.'
Covid Loan : कोविड के इलाज के लिए बैंक देंगे 5 लाख तक का लोन, पढ़ें पूरी खबर
खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है। pic.twitter.com/WnWGxyIJ7O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2021
दिल्ली के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'खट्टर साहब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी. जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे. मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है.' गौरतलब है कि सीएम खट्टर ने रविवार को टीवी ब्रीफिंग के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन रोकने और वैक्सीनेशन केंद्रों को अस्थाई तौर पर बंद करने का उल्लेख किया था. उन्होंने कहा था-यह केवल ड्रामा है जब उन्होंने कहा था 'वैक्सीन डोज नहीं मिलने के बाद सभी वैक्सीन सेंटर कल से बंद हो जाएंगे. मेरा मानना है कि दिल्ली का हिस्सा अन्य राज्यों में मुकाबले (वैक्सीन के मामले में) कहीं अधिक है. हरियाणा के सीएम ने कहा था, 'दूसरे राज्यों की तरह क्या हमें भी प्रतिदिन दो लाख डोज खत्म करनी चाहिए? हम 50 हजार-60 डोज एक दिन में यूज करते हैं. इसे अरविंद केजरीवाल को देखना चाहिए लेकिन उनका इरादा राजनीति करने का है. कोरोना महामारी के दौरान किसी को ओछी राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए.'
दिल्ली HC से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने बताया, क्यों जरूरी सेंट्रल विस्टा...
बीजेपी नेता खट्टर ने कहा था कि दिल्ली बहुत तेज गति से टीकाकरण कर रहा है. गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर लेटर लिखा था और कहा था कि देश की राजधानी को हर माह 80 लाख डोज की जरूरत है लेकिन मई में उसे केवल 16 लाख डोज मिली. उन्होंने लिखा था- जून में हमारा हिस्सा और घटाकर आठ लाख डोज कर दिया गया है. ऐसे में तो हमें पूरे शहर का टीकाकरण करने में 30 माह लग जाएंगे. सत्ताधारी पार्टी ने कहा था कि वैक्सीन की कमी के कारण दिल्ली को 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण फिलहाल रोकना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं