
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1363 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,13,357 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 35 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या 10,182 हो गई. वहीं इस दौरान 2391 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,90,977 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में रिकॉर्ड 90 हज़ार टेस्ट किए गए जो कि एक दिन में टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है. RTPCR टेस्ट भी पहली बार 49 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. यहां कोरोना संक्रमण की दर 1.51 फीसदी हो गई है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब कोरोना से रिकवरी दर 96 फीसदी के पार रही. वहीं पहली बार सक्रिय मरीजों की दर भी 2 फीसदी से नीचे, 1.98 फीसदी पर पहुंच गई. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 12,198 है जो 26 अगस्त के बाद से सबसे कम है.
एम्स के निदेशक ने कहा- कोविड के संक्रमण चेन को 6 महीने में तोड़ा जा सकता है
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत (Coronavirus India Report) में संक्रमितों की संख्या 99 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,56,557 हो गई.
पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 24,010 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 33,291 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 355 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. अब तक कुल 94,89,740 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,44,451 लोगों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं