विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

लखनऊ में मास्‍क पहने बगैर दुकानों और सरकारी प्रतिष्‍ठानों में नहीं हो सकेगी 'एंट्री'

कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्‍या कम होते ही बड़े पैमाने पर लापरवाही शुरू हो गयी है. ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है और सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह खत्म हो चुकी है. 

लखनऊ में मास्‍क पहने बगैर दुकानों और सरकारी प्रतिष्‍ठानों में नहीं हो सकेगी 'एंट्री'
प्रतीकात्‍मक फोटो
लखनऊ:

Covid-19 Pandemic: देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए नए कोरोना दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत, लखनऊ में अब मास्क पहने बिना न किसी दुकान के अंदर जा सकेंगे और न ही कोई सामान खरीद सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्‍या कम होते ही बड़े पैमाने पर लापरवाही शुरू हो गयी है. ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है और सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह खत्म हो चुकी है. 

कोविड-19 के केसों में हो रहे इजाफे का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया यह कारण...

लखनऊ में गुरुवार को कोरोना के 77 मामले (New corona cases in Lucknow) आने के बाद डीएम ने एक आदेश जारी कर कहा है कि बिना मास्क के किसी को भी किसी भी सरकारी या घर सरकारी भवन में घुसने न दिया जाए. डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि इस बीच सरकारी और घर सरकारी प्रतिष्ठानों में आने जाने वालों का नाम, पता और फ़ोन नंबर दर्ज करने का काम बंद हो गया है. इससे कोरोना होने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में बहुत दिक़्क़त हो रही है, इसलिए आज से यह भी ज़रूरी कर दिया गया है.

कोरोना मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, कहा-अनियमित लॉकडाउन ..

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन दुकानों और दफ्तरों के बाहर से सैनिटाइजर हटा दिए गए हैं, वे दुबारा फौरन अपने गेट पर सैनिटाइजर का इंतज़ाम करें. इसी तरह सभी बड़े प्रतिष्ठान फौरन कोविड हेल्प डेस्क भी शुरू करेंगे.इनमें से किसी भी चीज़ को न मानने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com