महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5 हजार से ज्‍यादा मामले, 100 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 100 लोगों की मौत हो गई है जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 46,202 हो गई है.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5 हजार से ज्‍यादा मामले, 100 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र में बुधवार को कोरोना के 5011 मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • महाराष्‍ट्र में कोरोना के केसों की संख्‍या 17,57,520 हुई
  • इसमें से 16,30,111 लोग इलाज के बाद हो चुके हैं स्‍वस्‍थ
  • राज्‍य में अभी कोरोना के 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा
मुंंबई:

Covid-19 Pandemic: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,011 नए मामले (New Corona Case In Maharastra)  सामने आए जिसके बाद प्रदेश में बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 100 लोगों की मौत हो गई है जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 46,202 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 6,608 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई, इसके साथ ही इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 16,30,111 हो गई है. अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

कोरोना से बचाव में सबके लिए नहीं प्लाज़्मा - जानें, कौन दे सकता है

भारत (Coronavirus India Report) की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,907 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 38,617 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 44739 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 474 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 83,35,109 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,30,993 लोगों की जान गई है.

दिल्ली से नोएडा आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, इन रास्तों पर लिया जाएगा सैंपल

कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,46,805 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.12 फीसदी है. डेथ रेट 1.46 प्रतिशत है. 17 नवंबर को 9,37,279 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 12,74,80,186 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

मुंबई में हर दिन एक युवा की कोविड से मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)