विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

न्यायालय के आदेश का पालन करेगी उप्र सरकार : परिक्रमा पर मुलायम

न्यायालय के आदेश का पालन करेगी उप्र सरकार : परिक्रमा पर मुलायम
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की चौरासी कोस की परिक्रमा के समय पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में विवादित स्थान पर यथास्थिति बरकरार रखने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेगी।

यादव ने गुरुवार को सपा नेता कमाल फारूकी की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘चौरासी कोसी परिक्रमा पहले से होती आ रही है, लेकिन इसके लिए यह समय क्यों चुना गया? पहले यह यात्रा नवरात्रि के समय होती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सवाल यह भी है कि इन लोगों को हमारी सरकार के दौरान इस तरह की यात्रा करने की सुध क्यों आती है? इस यात्रा में शामिल लोग कह रहे हैं मंदिर बनाएंगे, जबकि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि उस स्थान पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए। न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए हमारी सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।’’

समारोह में मौजूद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रस्तावित यात्रा पर रोक लगाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘भाजपा और उससे जुड़े संगठन सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं। यह भी उसी का एक हिस्सा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सही फैसला किया है।’’

विहिप की तरफ से 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा प्रस्तावित है, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है और यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सात जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
84 कोसी परिक्रमा, वीएचपी, मुलायम सिंह यादव, Mulayam Singh Yadav, 84 Kosi Parikrama, VHP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com