ईरान से लाकर राजस्थान जैसलमेर में सेना द्वारा संचालित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में से 9 लोगों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. ईरान से 482 लोगों को लाकर जैसलमेर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. पूरे देश में सुरक्षाबल बल छह क्वारंटाइन सेंटर चला रहे हैं. ये सेंटर हिंडन, मानेसर, जैसलमेर, जोधपुर, घाटकोपर और चेन्नई में हैं. बता दें, पिछले सप्ताह की इन लोगों को लेकर सेना के प्रवक्ता का बयान आया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना के तीन अलग-अलग सैन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में रह रहे ईरान से लाये गये 484 भारतीय नागरिकों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं नहीं दिख रहे हैं.
सेना के प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया, ‘‘जैसलमेर स्थित तीन अलग-अलग सैन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में रह रहे ईरान से लाये गये 484 भारतीय नागरिकों की दैनिक चिकित्सा जांच की जा रही है. अभी तक इन लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. ‘सेना के चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रतिदिन पूरे परिसर को स्वच्छ किया जाता है तथा दैनिक प्रेरक व्याख्यानों का आयोजन किया जाता है. सभी को समझाया जाता है कि सैन्य स्वास्थ्य केन्द्र में बिताया जाने वाला अनिवार्य पृथक समय कोविड—19 के प्रसार से लड़ने के लिए उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है.'
वहीं, राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को 69 पहुंची गई. वहीं 14 संक्रमित मरीजों की जांच अब नेगेटिव आई है, जिनमें से चार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य अभी भी निगरानी में हैं. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को समुचित दवा देकर उपचार किया जाए तो उसे इस महामारी के चक्रव्यूह से निकाला जा सकता है. जो 14 मरीज संक्रमित से नेगेटिव हुए हैं, वे इस बात की मिसाल हैं.''
डॉ. शर्मा ने कहा, ‘‘दोपहर तक की सूचना के अनुसार सोमवार को जयपुर के रामगंज से दो मरीज, वहीं ईरान से दो जत्थों में सेना के वेलनेस फेसेलिटी में लाये गये छह मरीज जैसलमेर में और एक जोधपुर में संक्रमित पाया गया है.'' उन्होंने बताया, ‘‘इस तरह राजस्थान से कुल 62 और सात ईरान से आए मरीज संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में अब 69 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जयपुर में पाये गये संक्रमित मरीजों में एक 71 वर्षीय महिला है और एक 21 वर्षीय युवक शामिल है. दोनों मरीज रामगंज में ओमान से आये संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य ही हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं