Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना के 36 हजार से अधिक नए मामले, करीब 500 की मौत

Coronavirus India LIVE Updates:देश में 1,40,182 लोग अब तक घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना के 36 हजार से अधिक नए मामले, करीब 500 की मौत

Coronavirus cases in India: देशभर में कोरोनावायरस की जांच लगातार जारी है (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. करीब सवा दो करोड़ एक्टिव केस हैं और करीब सवा चार करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने करीब एक साल में दुनिया भर में 15 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है. भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96 लाख 44 हजार से अधिक हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 36,011 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 96,44,222  हो चुकी है. वहीं इस दौरान 482 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,40,182 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,00,792 हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,03,248 लोगों का इलाज चल रहा है.

Here are the live updates on India Coronavirus Cases:

Dec 08, 2020 00:04 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर हो गए हैं. दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है. कोरोना का रिकवरी रेट जहां दिल्ली में 94.57 प्रतिशत है वहीं  देश में यह 94.44 प्रतिशत है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों का प्रतिशत भी देश की तुलना में कम है दिल्ली में एक्टिव मामले 3.78% हैं जबकि देश में एक्टिव मामले 4.09% हैं.
Dec 08, 2020 00:04 (IST)
भारत बायोटेक ने इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए DCGI में आवेदन किया है. भारत बायोटेक पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल करने वाली और आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए आवेदन करने वाली पहली कंपनी बन गई है. भारत बायोटेक देश में बैक्सीन का अभी फेज-3 ट्रायल कर रहा है.
Dec 08, 2020 00:03 (IST)
दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित नए मरीजों का प्रतिदिन का आंकड़ा दो हजार से भी नीचे आ गया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 4 फीसदी से नीचे रही. सक्रिय मरीज 3.78 फीसदी हैं. पहली बार सक्रिय मरीजों की दर 4 फीसदी से नीचे आई है. लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 19 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 21 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है.
Dec 07, 2020 15:14 (IST)
रद्द उड़ानों के यात्रियों को 31 जनवरी तक टिकट का पैसा लौटाएगी इंडिगो

इंडिगो ने अपनी रद्द उड़ानों के सभी यात्रियों को टिकट का पैसा 31 जनवरी, 2021 तक लौटाने की घोषणा की है. 

Dec 07, 2020 15:14 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के कारण सात लोगों की मौत, संक्रमण के 92 नये मामले

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 986 हो गयी है. 
Dec 07, 2020 13:06 (IST)
कोविड-19: चीन में प्रांतीय सरकारों ने स्वदेशी टीके के 'ऑर्डर' देने किए शुरू

चीन में प्रांतीय सरकारों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रायोगिक एवं स्वदेशी टीकों के 'ऑर्डर' देने शुरू कर दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये टीके कितने कारगर हैं या इन्हें देश के 14 अरब लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा. 
Dec 07, 2020 11:58 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 11 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4754 हुई

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण से यहां पर 61 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया. 
Dec 07, 2020 11:56 (IST)
2021 की दूसरी छमाही में कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था : सर्वे

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 2020 में सुस्त बनी हुई है, लेकिन बहुत से अर्थशास्त्रियों की मानना है कि अगले साल की दूसरी छमाही तक अर्थव्यवस्था कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. 

Dec 07, 2020 11:10 (IST)
अब तक 14.77 करोड़ लोगों की कोरोना जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह दिसम्बर तक 14,77,87,656 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,01,081 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया. 
Dec 07, 2020 11:10 (IST)
पिछले 24 घंटों में 32981 नए मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 32,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 96,77,203 हो गए, वहीं 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,573 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 3,96,729 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.10  प्रतिशत है. 
Dec 07, 2020 11:09 (IST)
 कोविड-19 : देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम
देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 96.77 लाख के पार चले गए हैं, लेकिन 91.39 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में अब चार लाख से कम लोगों का ही कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. 

Dec 07, 2020 08:22 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आए
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 1,320 नए मरीज सामने आए, जबकि 16 और संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 1,247 नए मरीज सामने आए. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7.90 लाख् हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,793 पर पहुंच गई है.
Dec 07, 2020 08:22 (IST)
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,143 नए मामले सामने आये
पश्चिम बंगाल में 3,143 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. 
Dec 07, 2020 08:22 (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले सामने आये
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 53 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,982 पहुंच गई, जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डा. ऋषि सहाय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई। यहां अभी तक इस महामारी से 349 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. 
Dec 07, 2020 08:22 (IST)
नोएडा में दो जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में छह दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा दो की उप धारा (जी) के अंतर्गत कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है. 
Dec 07, 2020 08:21 (IST)
कोरोना वायरस मामलों में इजाफे के बाद दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड वनडे फिर टला
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को फिर टाल दिया गया है क्योंकि इस बार टीमों के केपटाउन स्थित होटल के स्टाफ सदस्यों के बीच कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं.