विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.5 लाख से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान, 3128 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है, लेकिन यह अब भी तीन हजार के ऊपर ही है, जो कि चिंता का विषय है. 

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की तादाद दो करोड़ 80 लाख के पार (2,80,47,534) के पार चली गई है. वहीं, अब तक 3,29,100 लोग घातक वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,38,022 लोग बीमारी से उबर चुके हैं जबकि अब तक 2,56,92,342 देश में संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार सातवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के नीचे है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

देश में कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ खुराक लगायी गयीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. इसने बताया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.
झारखंड में कोविड-19 के 703 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायररस संक्रमण की स्थिति में और तेजी से सुधार दर्ज किया गया और इस दौरान जहां 24 में से 18 जिलों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई, वहीं सिर्फ हजारीबाग में सौ से अधिक संक्रमित पाये गये. स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 4977 तक पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 703 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 336943 हो गयी.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1156 नए मामले, 44 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1156 नए मामले सामने आए और 44 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीडित दो मरीजों ने भी दम तोड़ दिया.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,205 नए मामले, 48 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,205 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,030 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 48 और मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,067 हो गयी है.

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण से 151 मरीजों की मौत, 1497 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 151 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,497 नये मामले सामने आए. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और इस समय राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या घटकर 37,044 हो गई है जो 30 अप्रैल के सक्रिय मरीजों 3,10,783 की तुलना में 88.01 फीसदी कम है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले, 68 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये हैं.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए जबकि 19 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 2167 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में एक्ट‍िव मरीाजों की संख्या अब 13,621 हो गई है.

गोवा में कोरोना वायरस के 602 नए मामले, 24 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 602 और मरीज़ मिले तथा 24 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में कुल मामले 1,55,666 हो गए हैं तथा वायरस के कारण अबतक 2649 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे गया, पिछले 24 घंटे में आए 648 नए मामले
दिल्ली में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे (0.99%) पहुंच गया है. 19 मार्च के बाद यह पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 11,040 है. पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्‍ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्‍ट हो चुके हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के 8,313 नए मामले, 35 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 8313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,64,997 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,754 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
कोरोना अपडेट्स: "राज्यों के लिए टीके की अधिक कीमत क्यों? : सुप्रीम कोर्ट
सरकार की वैक्सीन नीति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम सवाल उठाए हैं. अभी इस मामले में सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यों के लिए वैक्सीन की अधिक कीमत क्यों है? वैक्सीन की कीमत तय करने का अधिकार केन्द्र को क्यों? पूरे देश को एक कीमत पर वैक्सीन देना केन्द्र की जिम्मेदारी है. (एनडीटीवी)
केंद्र का रोजाना एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य : सूत्र
केंद्र सरकार टीकाकरण को लेकर अपनी नीति में बदलाव कर रही है. सरकार का रोजाना एक करोड़ को टीका लगाने की योजना है. केंद्र सरकार ने यह रणनीति बनाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी मिली है. (एनडीटीवी संवाददाता)
COVID-19 India: दिल्ली में ब्लैक फंगस के कुल 944 मामले
दिल्ली में ब्लैक फंगस के कुल मामले 944 हुए. करीब 650 मामले दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में जबकि 300 केंद्र सरकार के अस्पतालों में हैं.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्लैक फंगस के टीके की बहुत कमी है. परसों करीब 1000 के करीब टीके आये थे जबकि यह तो कुछ भी नहीं है क्योंकि 1 दिन में एक आदमी को तीन से चार टीके की ज़रूरत पड़ती है. कल कोई टीका नहीं आया. (एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Updates: दिल्ली में मीडिया कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र
दिल्ली के मीडिया कर्मियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने मीडिया कर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू किया है. खास बात यह है कि किसी भी आयु वर्ग के मीडिया कर्मी और उनके परिवार वाले यहां बिना रजिस्ट्रेशन या अपॉइंटमेंट के आ सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं. केवल अपना आधार कार्ड और आइडेंटिटी कार्ड साथ लाना होगा. (एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Live Updates: दिल्ली को मिलेगी SPUTNIK वैक्सीन
दिल्ली में 20 जून के बाद SPUTNIK वैक्सीन मिलने की संभावना है. NDTV के सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बात कही. उन्होंने कहा है कि जून के महीने में कुछ टीके देंगे, उनका यहां पर प्रोडक्शन नहीं है. विदेश से जितने आएंगे... अभी तो वह इंपोर्ट कर रहे हैं.... शायद अगस्त से उनकी प्रोडक्शन शुरू होगी. तो कुल इंपोर्ट जो वो करेंगे, उसमें से एक हिस्सा दिल्ली को देंगे. (एनडीटीवी संवाददाता)
कोरोना वायरस अपडेट्स: राजस्थान में वैक्सीन की 2500 डोज़ कचरे में मिली: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि "राजस्थान में 2500 डोज़ वैक्सीन कचरे में मिली. दुनिया कोरोना संक्रमण से पीड़ित है और गहलोत सरकार षडयंत्र के संक्रमण से. तीसरी लहर पर ज्ञान देने वाले मुख्यमंत्री जी पहले बर्बाद होती वैक्सीन का हिसाब तो दें!"
COVID-19 India : एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा पर फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनकर टीका लगवाने का आरोप
अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनकर टीका लगवाने का आरोप लगा है. मीरा चोपड़ा 18 से 44 साल आयु वर्ग में आती है, जिनका टीकाकरण महाराष्ट्र में बंद है, लेकिन अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने ठाणे के पार्किंग प्लाझा कोविड सेंटर में सुपरवायजर का नकली पहचान पत्र बनवाकर टीका लगवाया. (एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Updates: पश्चिम बंगाल में टीकाकरण की सुस्त रफ्तार
देश के कई अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में टीकाकरण की सुस्त रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है. चक्रवात तूफान के बाद राज्य में रोज होने वाले टीकाकरण में थोड़ी तेजी तो दिखी है, लेकिन यह कब तक टिकेगी यह देखनी वाली बात है. सरकार के मुताबिक, टीके की सप्लाई बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है. (एनडीटीवी)

Coronavirus Live Updates: लगातार 7वें दिन संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे
कोरोना के कुल मामले- 2,80,47,534

कुल एक्टिव केस  : 20,26,092

24 घंटे में संक्रमण मुक्त मरीज : 2,38,022

24 घंटे में हुआ टीकाकरण : 10,18076

कुल टीकाकरण : 21,31,54,129

संक्रमण दर : 9.07 प्रतिशत,  जो कि लगातार 7वें दिन 10 प्रतिशत से नीचे है

(एनडीटीवी संवाददाता)
बीेते 24 घंटे में 3128 लोगों की वायरस की वजह से जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान, 3128 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है, लेकिन यह अब भी तीन हजार के ऊपर ही है, जो कि चिंता का विषय है. (एनडीटीवी संवाददाता)

दिल्ली में घटता कोरोना, आज से धीरे-धीरे अनलॉक
दिल्ली में छह हफ्ते के लॉकडाउन के बाद आज से कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कई एहतियातों के साथ छूट दी गई है. साथ ही लॉकडाउन को सात जून की सुबह पांच बजे तक बढ़ाया गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1000 से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा और तेलंगाना में लॉकडाउन
महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा और तेलंगाना उन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हो गए, जिन्होंने कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन को बढ़ा दिया है जबकि उत्तर प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर ने कम उपचाराधीन रोगियों वाले जिलों में पांबदियों में आंशिक ढील देने की घोषणा की. हालांकि रात्रि कर्फ्यू तथा सप्ताहांत लॉकडाउन लागू रहेगा. (भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com