देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.5 लाख से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान, 3128 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है, लेकिन यह अब भी तीन हजार के ऊपर ही है, जो कि चिंता का विषय है.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की तादाद दो करोड़ 80 लाख के पार (2,80,47,534) के पार चली गई है. वहीं, अब तक 3,29,100 लोग घातक वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,38,022 लोग बीमारी से उबर चुके हैं जबकि अब तक 2,56,92,342 देश में संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं. लगातार सातवें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के नीचे है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. इसने बताया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायररस संक्रमण की स्थिति में और तेजी से सुधार दर्ज किया गया और इस दौरान जहां 24 में से 18 जिलों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई, वहीं सिर्फ हजारीबाग में सौ से अधिक संक्रमित पाये गये. स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 4977 तक पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 703 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 336943 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1156 नए मामले सामने आए और 44 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीडित दो मरीजों ने भी दम तोड़ दिया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,205 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,030 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 48 और मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,067 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 151 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,497 नये मामले सामने आए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और इस समय राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या घटकर 37,044 हो गई है जो 30 अप्रैल के सक्रिय मरीजों 3,10,783 की तुलना में 88.01 फीसदी कम है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए जबकि 19 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 2167 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में एक्टिव मरीाजों की संख्या अब 13,621 हो गई है.
Himachal Pradesh reports 865 new #COVID19 cases, 2167 recoveries, and 19 deaths in the past 24 hours; active cases at 13,621 pic.twitter.com/ab3AWVkty4
- ANI (@ANI) May 31, 2021
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 602 और मरीज़ मिले तथा 24 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में कुल मामले 1,55,666 हो गए हैं तथा वायरस के कारण अबतक 2649 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे (0.99%) पहुंच गया है. 19 मार्च के बाद यह पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.दिल्ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 11,040 है. पिछले 24 घंटों में 65,240 टेस्ट हुए, अब तक कुल 1,93,02,280 टेस्ट हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 8313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,64,997 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,754 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि "राजस्थान में 2500 डोज़ वैक्सीन कचरे में मिली. दुनिया कोरोना संक्रमण से पीड़ित है और गहलोत सरकार षडयंत्र के संक्रमण से. तीसरी लहर पर ज्ञान देने वाले मुख्यमंत्री जी पहले बर्बाद होती वैक्सीन का हिसाब तो दें!"