देश में कोविड-19 का संकट अभी नहीं टला है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3,05,03,166 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 35,087 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.35 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजोें की संख्या कम रही. जिससे भारत में एक्टिव केस बढ़कर 4,08,977 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.31 फीसद है.
संक्रमण दर की बात की जाए तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.22 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.40 फीसदी पर है. लगातार 33वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत के नीचे है, जो कि राहत की बात है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,269 नये मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 7,332 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 410 नये मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 647 नए मामले आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,40,659 हो गई, जबकि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,780 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पहली बार कोरोना वायरस के 'कप्पा' वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. यह जानकारी शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीन मामले जामनगर में, दो पंचमहल जिले के गोधरा में और एक मामला मेहसाणा जिले में सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई में नए म्यूटेंट को ''कप्पा''नाम दिया था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आने के साथ राज्य में शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,98,741 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है. बुलेटिन में कहा गया कि मृतकों की संख्या में एक और व्यक्ति को भी शामिल किया गया है जिसकी मौत पहले दर्ज नहीं की गई थी. इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की सख्ंया बढ़कर 16,258 हो गई है.
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,738 पर पहुंच गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत दर्ज की गई जिसे मिलाकर राज्य में अबतक 9,617 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है. वहीं, संक्रमण के 13 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,717 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 27 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में 225 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,823 हो गई. वहीं, संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई जिससे यहां मृतक संख्या बढ़कर 330 हो गई है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 18,531 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,54,064 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 12 फीसदी के नीचे रही. केरल में कई सप्ताह तक संक्रमण दर 11 फीसदी से नीचे रहने के बाद 19 जुलाई को इसके पार हो गई और लगातार बढ़ने के साथ यह 23 जुलाई को 13.63 फीसदी तक पहुंच गई थी. राज्य में 98 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,969 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंदिरों का संचालन करने वाले सर्वोच्च निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर वार्षिक अनुष्ठान ''बाली तर्पणम'' के आयोजन को इस बार रद्द करने का फैसला किया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,885 हो गयी. संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. राज्य के 3,46,885 संक्रमितों में से 3,41,464 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,174 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में 2,737 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अब तक संक्रमण के कुल 19,52,513 मामले सामने आए हैं.
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा को पहले ही रद्द कर दिया था, जिसके अंतर्गत किसी भी कांवड यात्री को प्रदेश के अंदर नहीं आने दे रहे हैं, लेकिन जो लोग पर्यटन के लिए उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं उन्हें रोक नहीं रहे हैं. उन्हें बस अपनी RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. (ANI)
उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा को पहले ही रद्द कर दिया था जिसके अंतर्गत किसी भी कांवड यात्री को प्रदेश के अंदर नहीं आने दे रहे हैं लेकिन जो लोग पर्यटन के लिए उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं उन्हें रोक नहीं रहे हैं। उन्हें बस अपनी RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी: उत्तराखंड DGP, अशोक कुमार pic.twitter.com/xa8MFIHCkl
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2021
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए. पिछले एक साल में एक दिन में दर्ज की गयी महामारी से पीडितों की यह न्यूनतम संख्या है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के 13 जिलों में से सात में महामारी का कोई नया मामला नहीं मिला जबकि देहरादून सहित तीन जिलों में केवल एक-एक मरीज मिले. सर्वाधिक चार मरीज नैनीताल जिले में सामने आए हैं जबकि चमोली और पिथौरागढ़ जिले में दो-दो मरीज मिले.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,753 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 167 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 62,51,810 जबकि मृतकों की संख्या 1,31,205 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,979 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 60,22,485 पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 94,769 है. राज्य में ठीक होने की दर 96.33 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है.
गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 से कोई नई मौत नहीं हुई, जबकि 36 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,644 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य भर में दिन में कोई मौत नहीं होने के कारण मृतकों की संख्या 10,076 पर अपरिवर्तित रही.