देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. जबकि शुक्रवार यानी कल 35,342 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. शुक्रवार यह संख्या 483 थीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3,05,03,166 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 35,087 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.35 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजोें की संख्या कम रही. जिससे भारत में एक्टिव केस बढ़कर 4,08,977 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.31 फीसद है.
संक्रमण दर की बात की जाए तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.22 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.40 फीसदी पर है. लगातार 33वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत के नीचे है, जो कि राहत की बात है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक कुल 42.78 करोड़ टीके लोगों को दिए जा चुके हैं. इसमें पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल है. वहीं, 24 घंटे के दौरान, 4267799 खुराकें दी गई हैं. वहीं अब तक 45.45 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं