Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसी के साथ अमेरिका (US Coronavirus) के साथ भारत ऐसा दूसरा देश बन गया है, जहां COVID-19 के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट किए गए हैं. अच्छी बात यह है कि अमेरिका के मुकाबले भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बेहद कम है. दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 26,624 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 341 संक्रमितों की मौत हुई है.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई. सरकारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,593 थी जबकि शनिवार को यह संख्या 9,692 थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,31,284 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,481 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 577 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,57,644 हो गए, जबकि बीमारी से पांच और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,821 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 5,711 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7.05 लाख हो गई. राज्य में इस महामारी से 30 और मरीजों की जान जाने के साथ अब तक 2,816 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 978 नये मामले रविवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,98,996 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2617 हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस के 257 नए मरीजों पुष्टि हुई और चार संक्रमितों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 1,18,263 हो गए हैं और 1841 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,010 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,299 हुई, इस महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,234 पहुंची: स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को 464 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि पांच अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 464 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,317 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,811 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,96,518 हुई जबकि 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्या 48,746 तक पहुंची : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 438 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है तथा दो और मरीजों की मौत हुई है. यह जानकारी एक ताजा बुलेटिन में दी गई है. बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान 589 और लोगों ने संक्रमण को मात दी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,196 हो गया है जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण के 1,247 नये मामले सामने आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,74,631 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1091 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,17,005 हो गई. वहीं 26 मरीजों की मौत के साथ ही इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10,277 हो गया. इस दौरान 1276 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,96,580 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,122 हो गई. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी मिली.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में दो सैन्य कर्मियों समेत कम से कम 18 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,629 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आए और महामारी की चपेट में आने से चार और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,233 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,836 पर पहुंच गई.