विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.56 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.74 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,04,599 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 25,152 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 29,885 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 347 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 95,50,712 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,45,136 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,08,751 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.14 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 18 दिसंबर को 11,71,868 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,00,90,514 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

हरियाणा में कोविड-19 के 590 नए मामले, 13 और लोगों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 के 590 नए मामले आने के साथ ही शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,57,067 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से और 13 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 2,816 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यमुनानगर में तीन, सोनीपत, अंबाला और झज्जर में दो-दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. नए मामले में सबसे ज्यादा 151 मामले गुड़गांव में और फरीदाबाद में 98 नए मामले आए हैं. हरियाणा में फिलहाल 6,079 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.54 प्रतिशत है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,152 नए मामले, 15 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,152 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 9,08,275 हो गए वहीं 15 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 12,004 हो गई.स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. यहां 2,147 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद उपचाराधीन मामलों की संख्या 14,370 रह गई. वहीं गोवा में संक्रमण के 127 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,976 हो गई. राज्य में फिलहाल 978 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 48,280 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में अब तक 718 संक्रमितों की जान जा चुकी है.
नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए
एजेंसी भाषा के अनुसार, नेपाल में कोविड-19 के 710 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले 2,53,184 हो गए हैं . स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,780 नमूनों की जांच की गई. इसने कहा कि इस अवधि में बीमारी से 12 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,777 हो गई है. देश में इस समय 8,840 उपचाराधीन मामले हैं. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के 710 नए मामलों के साथ देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 2,53,184 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कम से कम 1,175 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,42,567 हो गई है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 301 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 301 नए मामले सामने आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,18,006 हो गए और मृतकों की संख्या 1,837 पर पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 136 कश्मीर और 165 जम्मू के हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 1,12,093 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,940 नए मामले, 74 मरीजों की मौत
एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संकम्रण के 3,940 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 18,92,707 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 74 मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से अब तक 48,648 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, संक्रमणमुक्त होने के बाद शनिवार को 3,119 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में अब तक 17,81,841 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 61,095 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई में संक्रमण के 632 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,86,264 तक पहुंच गई जबकि नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,980 हो गई. राज्य में अब तक 1,20,59,235 नमूनों की जांच हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर में 34 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 34 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,676 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के अनुसार जिले में अभी 438 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 के 7,140 मरीज ठीक हो चुके हैं.

लक्षित आबादी को कवर करने के लिए त्वरित कोविड टीकाकरण अभियान की जरूरत : हर्ष वर्धन
एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को जोर दिया कि संपूर्ण लक्षित आबादी को कवर करने के लिए एक त्वरित कोविड-19 टीकाकरण अभियान की आवश्यकता है. एक अनुमान के अनुसार ऐसे लोगों की संख्या करीब 30 करोड़ है. हर्षवर्धन शनिवार को कोविड​​-19 संबंधी उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की 22 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक को संबोधित किया. जीओएम की यह बैठक ऐसे दिन हुयी जब देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गयी. उन्होंने कहा, "भारत में कोविड-19 महामारी की वृद्धि दर दो प्रतिशत तक गिर गयी है और मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 1.45 प्रतिशत है.
दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर नियंत्रण में : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,133 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.5 प्रतिशत से कम रह गई और इसके साथ शहर में महामारी का तीसरा दौर फिलहाल काबू में है. केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा, ''''नवंबर में एक समय ऐसा था जब दिल्ली में नए मामलों की संख्या प्रतिदिन करीब 8,600 तक पहुंच गयी थी लेकिन तब भी चिंताजनक हालात नहीं थे. 7,000 बिस्तर उपलब्ध थे. हम सभी ने मिलकर लड़ाई लड़ी. आज 1,133 नए मामले सामने आए हैं. आधिकारिक रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी. '''' मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट किया, ''दिल्ली की जनता के प्रयासों से हम कोरोना वायरस के तीसरे दौर से प्रभावी तरीके से और सफलतापूर्वक निकल गये हैं.''

फरीदाबाद में कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
एजेंसी भाषा के अनुसार, फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं, कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आए. उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने शनिवार को बताया कि आज एक मरीज की मौत हो गई जबकि 98 नए मामलों के आने से जिले में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44,832 हो गई है. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 165 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर जिले में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 43,814 हो गई है. डॉ.रामभगत ने बताया कि इस समय 625 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 170 अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 455 गृह पृथकवास रहकर इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमण की दर 11.5 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 97.7 प्रतिशत है.
Coronavirus LIVE News: ठाणे में कोरोना के 445 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोनावायरस के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,38,105 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Coronavirus Latest News LIVE: लद्दाख में कोविड-19 के 9 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के 9 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई.
Coronavirus LIVE: पुडुचेरी में कोरोना से 45 और संक्रमित, 1 मरीज की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब तक केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 37,715 हो गई है.
Coronavirus LIVE Updates: तेलंगाना में कोरोनावायरस के 627 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.80 लाख से अधिक हो गई. इसके अलावा कोविड-19 से चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,510 तक पहुंच गई है.
Coronavirus LIVE: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 16,611

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के 8 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,611 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Coronavirus LIVE: कोवैक्स पहल के तहत 190 देशों को मिलेगी कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ डोज

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 टीका बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो सके, इसके लिए वैश्विक टीका साझेदारी पहल 'कोवैक्स' ने कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक खरीदने की व्यवस्था की है. इसके तहत कोवैक्स, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका कंपनी द्वारा बनाए गए 20 करोड़ टीके खरीदेगी, जिसके लिए उसने टीके बनाने वाली संस्थाओं गावी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ समझौता किया है.
Coronavirus LIVE: गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से 1 की मौत, 46 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई, वहीं जिले में कोविड-19 के 46 नए मरीज मिले हैं. जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है.
Covid-19 LIVE Updates: कोरोना के 1 करोड़ मामले होने पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के मामले एक करोड़ से ज्यादा होने के बाद सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो गईं. अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था. लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं.'
Coronavirus LIVE: मिजोरम में कोविड-19 के 16 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,110 हो गई. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी मिली.
Covid-19 LIVE Updates: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 9 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Coronavirus LIVE: 18 दिसंबर को 11,71,868 कोरोना सैंपल टेस्ट

NDTV संवाददाता के मुताबिक, 18 दिसंबर को 11,71,868 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,00,90,514 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Covid-19 LIVE Updates: पंजाब में कोरोना से और 20 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से और 20 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,170 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 444 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,62,270 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Coronavirus LIVE News: देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ पार

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,04,599 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 25,152 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 29,885 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 347 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
Coronavirus Latest News LIVE: झारखंड में कोविड-19 के 211 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1007 हो गई. वहीं संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 112332 हो गई.
Coronavirus LIVE Updates: उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आए, जबकि 15 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,269 हो गई.
Coronavirus LIVE: राजस्थान में कोविड-19 के 1076 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,029 हो गई. वहीं राजस्थान में संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2599 हो गई.
बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई. वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1181 नए मामले, 11 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,130 हो गयी.राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गयी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com