Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.56 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.74 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,04,599 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 25,152 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 29,885 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 347 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 95,50,712 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,45,136 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,08,751 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.14 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 18 दिसंबर को 11,71,868 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,00,90,514 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई. वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी.