विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. साथ ही देश में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 को मात दे चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ के पार हो गई है. रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत पर चल रहा है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई. बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,14,713 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कुल 408764 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.

नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 4,50,899 है, जो कुल मामलों का 1.46 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक आधार पर यह 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत पर है, जो लगातार 21वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

उत्तराखंड में कोविड-19 लॉकडाउन 20 जुलाई तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन को सोमवार को और एक सप्ताह यानी 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया और जिलाधिकारियों को अधिकृत किया कि यदि आवश्यक हो तो सप्ताहांत पर अपने न्याय क्षेत्र के लोकप्रिय स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या को सीमित करें.
दिल्ली में कोविशील्ड टीके का भंडार खत्म हुआ
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविशील्ड टीके का भंडार खत्म हो गया है, जिससे कुछ कोविड टीकाकरण केंद्र मंगलवार को बंद होने वाली है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कोविशील्ड की 19,000 खुराक और कोवैक्सिन की 2,39,000 खुराकें थीं.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 696 नए मामले
तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 696 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,32,379 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या 3,735 पर पहुंच गई.

महाराष्ट्र में कोरोना के 7,603 मामले सामने आए, 53 और रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 38 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 टीके की अब तक 38 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 37.03 लाख से अधिक खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में 16,61,804 को पहली खुराक और 1,40,806 को दूसरी खुराक दी गई.
केरल में कोविड-19 के 7,798 नए मामले, 100 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,798 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 100 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,73,134 हो गए और मृतकों की संख्या 14,686 पर पहुंच गई.
कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें लोग : जी किशन रेड्डी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने देश के लोकप्रिय पहाड़ी स्थलों और अन्य पर्यटन केन्द्रों पर भीड़ बढ़ने की चिंताओं के बीच सोमवार को कहा कि सरकार की मंशा पर्यटकों को रोकने की कतई नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना ही होगा.
आंध्र प्रदेश में रात्रि कोविड कर्फ्यू कुछ और समय के लिए जारी रहेगा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू कुछ और समय के लिए जारी रहेगा. ईस्ट गोदावरी और वेस्ट गोदावरी जिले में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक होने के बावजूद कर्फ्यू के समय में ढील दी गई है जैसा की बाकी 11 जिलों में किया गया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये. चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जोधपुर में सात व जयपुर में पांच नये मामले शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना के 45 नए मामले, 693 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल एक दिन में सबसे कम केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,993 नए मामले आए, 63 और मौतें हुईं
Coronavirus Updates: न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगभग तीन महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े से नीचे आई है, जबकि 63 और मौतों के कारण राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4,662 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates: एबॉट ने भारत में कोविड-19 की परीक्षण किट पेश की
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबॉट ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में वयस्कों और बच्चों में लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 घरेलू परीक्षण किट पेश की है, जिसकी कीमत 325 रुपये है. एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है. 

कंपनी ने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य प्रणालियों पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी. एबॉट ने कहा कि इस किट की मदद से घर पर आसानी से कोविड-19 वायरस की जांच की जा सकती है. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: 323 सांसदों का पूर्ण टीकाकरण हुआ- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा. 

बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: नाक से दिया जाने वाला टीका पशुओं में बीमारी, संक्रमण रोकता है: अध्ययन
एक नए अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 से बचाव के लिए नाक से दिया जाने वाला एक प्रायोगिक टीका चूहों को घातक संक्रमण से पूरी तरह से बचाता है और फेरेट (नेवले की प्रजाति का जीव) में सार्स-सीओवी-2 को फैलने से रोकता है. 

'साइंस एडवांसेज' पत्रिका में बताया गया कि यह नया टीका उसी तरह नाक में स्प्रे के माध्यम से दिया जाता है, जैसे कि आम तौर पर इन्फ्लूएंजा का टीका दिया जाता है. यह नया तरीका वर्तमान में स्वीकृत कोविड-19 टीकों को लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि से अलग है. वर्तमान में स्वीकृत टीके लगाने के लिए इन्जेक्शन की आवश्यकता होती है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: 'महाराष्ट्र को हर महीने कोविड रोधी टीके की 3 करोड़ खुराक की जरूरत'

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य की पूरी पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करने के लिए प्रति माह कोविड रोधी टीके की कम से कम तीन करोड़ खुराक की जरूरत होगी. (भाषा) 

कोविड-19 अपडेट: कोरोना मामलों का ग्राफ
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अब तक 43 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 43,23,17,813 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,32,343 नमूनों की जांच रविवार को की गई. (भाषा)

COVID-19 India: पिछले 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए

अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हुए 
 
रिकवरी रेट : 97.22 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 39,649 

पिछले 24 घंटे में हुई मौतें : 724

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण : 12,35,287

कुल टीकाकरण : 37.73 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में आए नए केस : 37,154 

एक्टिव केस : 4,50,899
 
(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Updates: राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड टीके की 1.54 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराक मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.54 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराकें मौजूद हैं. मंत्रालय ने सोमवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 38.86 करोड़ खुराक उपलब्ध करवाई गई हैं तथा और 63,84,230 खुराकें उन्हें दी जाएंगी. 

बताया गया कि टीके की कुल खुराकों में से 37,31,88,834 खुराकों (बेकार गई खुराकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है. देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है. (भाषा) 
Coronavirus Live Updates: अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7,492 बनी हुई है.  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 129 ही है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 11 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. (भाषा)
यूपी में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत, 125 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है और 125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हो गई. गोरखपुर में दो तथा झांसी, मिर्जापुर और जौनपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 125 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 20 मरीज सुल्तानपुर में मिले हैं. वहीं, लखनऊ, प्रयागराज तथा वाराणसी में छह-छह नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 40 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. राज्य में इस वक्त कोविड-19 से पीड़ित 1594 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com