भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. साथ ही देश में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 को मात दे चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ के पार हो गई है. रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत पर चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई. बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,14,713 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कुल 408764 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.
नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 4,50,899 है, जो कुल मामलों का 1.46 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक आधार पर यह 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत पर है, जो लगातार 21वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन को सोमवार को और एक सप्ताह यानी 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया और जिलाधिकारियों को अधिकृत किया कि यदि आवश्यक हो तो सप्ताहांत पर अपने न्याय क्षेत्र के लोकप्रिय स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या को सीमित करें.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविशील्ड टीके का भंडार खत्म हो गया है, जिससे कुछ कोविड टीकाकरण केंद्र मंगलवार को बंद होने वाली है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कोविशील्ड की 19,000 खुराक और कोवैक्सिन की 2,39,000 खुराकें थीं.
तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 696 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,32,379 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या 3,735 पर पहुंच गई.
Telangana reports 696 new #COVID cases, 858 recoveries & 6 deaths in the last 24 hours.
- ANI (@ANI) July 12, 2021
Active cases: 10,148
Total recoveries: 6,18,496
Death toll: 3,735 pic.twitter.com/BIOgus5PDn
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 टीके की अब तक 38 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 37.03 लाख से अधिक खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में 16,61,804 को पहली खुराक और 1,40,806 को दूसरी खुराक दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,798 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 100 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,73,134 हो गए और मृतकों की संख्या 14,686 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने देश के लोकप्रिय पहाड़ी स्थलों और अन्य पर्यटन केन्द्रों पर भीड़ बढ़ने की चिंताओं के बीच सोमवार को कहा कि सरकार की मंशा पर्यटकों को रोकने की कतई नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना ही होगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू कुछ और समय के लिए जारी रहेगा. ईस्ट गोदावरी और वेस्ट गोदावरी जिले में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक होने के बावजूद कर्फ्यू के समय में ढील दी गई है जैसा की बाकी 11 जिलों में किया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये. चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जोधपुर में सात व जयपुर में पांच नये मामले शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल एक दिन में सबसे कम केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है.
Coronavirus Updates: न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगभग तीन महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े से नीचे आई है, जबकि 63 और मौतों के कारण राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4,662 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है और 125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हो गई. गोरखपुर में दो तथा झांसी, मिर्जापुर और जौनपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 125 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 20 मरीज सुल्तानपुर में मिले हैं. वहीं, लखनऊ, प्रयागराज तथा वाराणसी में छह-छह नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 40 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. राज्य में इस वक्त कोविड-19 से पीड़ित 1594 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.