दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल एक दिन में सबसे कम केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 25,018 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 693 रह गया है, जिसमें से 244 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.04 फीसदी हुई है. रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.2 फीसदी रही.
- 24 घंटे में सामने आए 45 केस, कुल आंकड़ा 14,35,128
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 92 मरीज, कुल आंकड़ा 14,09,417
- 24 घंटे में हुए 55,019 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,23,59,206 (RTPCR टेस्ट 43,661 एंटीजन 11,358)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 526
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
वहीं, पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ के पार हो गई है. रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत पर चल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 40,000 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई. बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,14,713 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कुल 408764 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.
वैक्सीनेट इंडिया: डेल्टा के बाद कोरोना के कप्पा वैरिएंट के मामले मिले, जानिए इसके लक्षण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं