Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी. संक्रमण से 92.53 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1,41,772 हो गयी. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही. देश में 3,72,293 मरीजों का उपचार चल रह है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.81 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी. इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक बुधवार को 9,22,959 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 15,07,59,726 जांच हो चुकी है.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को 830 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 830 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 80,476 हो गयी है.
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 538 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,73,995 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 7,047 हो गई. एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1592 नये मामले गुरुवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,87,219 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2500 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 6 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1575 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,01,150 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 9874 हो गया. वहीं इस दौरान 3307 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर कुल 5,72,523 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई तथा 1677 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा आठ हजार से अधिक हो गया. राज्य में अब तक कोविड-19 से 8011 मरीजों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है और फिलहाल वह ''बेहतर महसूस'' कर रही हैं. चार दिसंबर को कपूर परिवार के करीबी सूत्र ने बताया था कि चंडीगढ़ में फिल्म 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग के दौरान 62 वर्षीया अभिनेत्री कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार हो गई है तथा एक करोड़ नमूनों की जांच केवल 10 दिन के भीतर की गई है. इसने रेखांकित किया कि लगातार की जा रही व्यापक और सतत जांच का परिणाम संक्रमण दर में कमी आने के रूप में निकला है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,347 हो गई.