Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 67 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. कान्स्टेबल राहुल ने सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत 3 जून को ही हुई थी लेकिन शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कॉन्स्टबेल राहुल के फेफड़ों में इंफेक्शन भी था जिसकी वजह से वो पिछले 6 महीने से छुट्टी पर चल रहे थे. इस बीमारी को लेकर उनका इलाज भी चल रहा था. राहुल उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तैनात थे.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. पिछले 24 घंटों में गाजियाबाद में 44 नए कोरोना के मरीज सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 442 हो गया. पिछले 24 घंटों में 26 मरीज ठीक हुए हैं जिसे मिलाकर यहां अब तक कुल 297 ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हुई है.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से शनिवार को 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 1,458 नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,152 हो गई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्पेन को पीछे छोड़ते हुए इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 41 हजार से ज्यादा हो चुकी है.
तमिलनाडु में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 251 हुई, 1,458 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हुई : सरकार
मुंबई के धारावी में शनिवार को कोरोनावायरस के 10 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही एशिया की इस सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों का आंकड़ा 1899 हो गया है. अभी तक यहां 71 लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से जा चुकी है.
Ten fresh cases of #COVID19 recorded in Dharavi area of Maharashtra's Mumbai today, taking total number of cases to 1899. 71 people have succumbed to the disease in the area so far: Brihanmumbai Municipal Corporation
- ANI (@ANI) June 6, 2020
केरल में शनिवार को कोरोनावायरस के 108 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1029 हो गई है.
108 fresh cases of #COVID19 have been reported in Kerala today, taking the total number of active cases to 1029: State Health Department pic.twitter.com/LEjyXoyhz7
- ANI (@ANI) June 6, 2020
असम में शनिवार को कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,324 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नये मामले 11 जिलों से सामने आए हैं जिनमें होजाई में सबसे ज्यादा 40 मामले हैं. इनमें हवाई मार्ग से राज्य लौटने वाले चार लोग भी शामिल हैं.
पंजाब सरकार की ओर से शनिवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आठ जून से जब शॉपिंग मॉल खुलेंगे तो उनमें कपड़े पहनकर देखने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने पर भी मनाही होगी. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार मॉल में प्रवेश के लिये टोकन दिया जाएगा. धार्मिक स्थल सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और लोगों की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हो गयी है. प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,908 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से 268 लोग की मौत हुई है.
31 more positive cases of #COVID19 have been reported today in Uttarakhand today, taking total positive cases in the state to 1245. The death toll stands at 11: State Health Department pic.twitter.com/KHZ02Jiqgf
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Bihar detects 147 more #COVID19 positive cases, taking the total number of positive cases in the state to 4745: State Health Department
- ANI (@ANI) June 6, 2020
#WATCH Punjab: The band of an Indo Tibetan Border Police battalion plays at Civil Hospital in Ludhiana, to pay gratitude towards health workers. #COVID19 pic.twitter.com/ja15XxRdqU
- ANI (@ANI) June 6, 2020
In the last 24 hours, 161 new positive cases of #COVID19 have been reported in Andhra Pradesh. Total cases in the state rise to 3588 including 1192 active cases, 2323 discharged and 73 deaths: State Health Department pic.twitter.com/6oFFRGxVjR
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Ghaziabad: Preparations underway at Gaur Central Mall in Raj Nagar ahead of its reopening on 8th June. Shopping malls in Uttar Pradesh that are outside containment/buffer zones have been allowed to open from 9 am to 9 pm, by the state government. pic.twitter.com/fMRUzoxntS
- ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2020
Manipur reports 11 new cases of #COVID19, taking the total number of cases in the state to 143 including 91 active cases: State Government pic.twitter.com/era7hsHyQ9
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Jharkhand reports 95 new cases of #COVID19 in the last 24 hours. The total number of cases in the State stands at 938 including 521 active cases, 410 recovered and 7 deaths: State Health Department pic.twitter.com/lxc25SuV1o
- ANI (@ANI) June 6, 2020
173 more #COVID19 cases reported in Odisha. Total number of cases in the state is now at 2781, including 1167 active cases, 1604 recovered & 10 deaths (other reasons in 2 cases): State Health Department pic.twitter.com/hfoDRaOpld
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Uttarakhand Board examinations for the papers of class 10th and 12th whose conduct was deferred due to COVID will be held from 20th-23rd June. Evaluation of answer sheets to be completed till 15th July: State Secretary (Education), Meenakshi Sundaram K pic.twitter.com/W0EHU1SpkO
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Preparations underway at a mall in Moradabad ahead of its reopening on 8th June. Shopping malls in Uttar Pradesh that are outside containment/buffer zones have been allowed to open from 9 am to 9 pm, by the state government. pic.twitter.com/zYj2NPl48L
- ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2020