भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को तेजी देखने को मिली. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई है. मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई. भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच ओमिक्रॉन के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है. मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे. देश के कुल मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1281 ओमिक्रॉन के मरीज हैं.
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित चार और लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में ओमीक्रान स्वरूप से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि राजधानी रायपुर से एक महिला समेत चार लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के पांच मामलों की पुष्टि की गई है. हालांकि सभी संक्रमण से उबर चुके हैं.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hind
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 27,561 नए मामले सामने आए हैं जो कि 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22% हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से यहां 40 मरीाजें की मौत भी हुई जो कि 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
मुंबई में एक दिन बाद फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में महानगर में कोरोना के 16,420 नए मरीज सामने आए हैं जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्यादा हैं. मंगलवार को शहर में 11,647 नए मरीज मिले थे. यहां कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 24.38% हो गई है जो कि मंगलवार को 18.75% थी. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की और प्रशासन से कहा कि वे वार्षिक मेले में बहुत बड़ी संख्या में लोगों को ना भेजें.
दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) के 42 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
बढ़ते कोरोना के मामलों पर मुंबई से राहत की खबर आई है. पांच दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आई है. पॉजिटिविटी रेट भी कम है. सात जनवरी को 20971 मामले सामने आए थे. वहीं मुंबई में 11 जनवरी को 11647 मामले सामने आए हैं.
देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह उम्मीद जताई है कि अगर दिल्ली में आने वाले दो से तीन दिनों में कोरोना के केस कम होते हैं तो लगाई गई पाबंदियां हटा दी जाएंगी.
At least 481 resident doctors have tested COVID positive in Maharashtra so far: Dr Avinash Dahiphale, president, Maharashtra Association of Resident Doctors
- ANI (@ANI) January 12, 2022