विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

दिल्‍ली में 27,561 नए कोरोना केस, अप्रैल के बाद यह दूसरी सबसे अधिक संख्‍या, पॉजिटिविटी रेट 26% हुआ

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 27,561 नए मामले सामने आए हैं जो कि 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्‍यादा मामले हैं.

बीते 24 घण्टे में दिल्‍ली में कोरोना के 27,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 27,561 नए मामले सामने आए हैं जो कि 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्‍यादा मामले हैं. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22% हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से यहां 40 मरीाजें की मौत भी हुई जो कि 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

''वैक्‍सीन की पहली डोज मूल रूप से बूस्‍टर ही थी'' : NDTV से बोले शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञ

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर खास बातें

-दिल्ली में 27 हजार के पार हुए कोरोना के नए मामले, 24 घण्टे में 40 मौत

-आज 26.22 फीसदी पर पहुंची कोरोना संक्रमण दर

- संक्रमण दर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा, 5 मई को 26.36% थी संक्रमण दर

- बीते 24 घण्टे में आए 27,561 नए कोरोना मामले, करीब साढ़े 8 महीने में सबसे ज्यादा, यह अब तक किसी भी एक दिन में आने वाले दूसरे सबसे ज्यादा केस हैं (इससे पहले 20 अप्रैल को आए थे 28,395 केस, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है). 

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 87,445 हुई, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा (इससे पहले 8 मई को 87,907 थी संख्या)

-24 घण्टे में 40 मरीजों की मौत, 10 जून के बाद सबसे ज्यादा मौत, 10 जून को हुई थी 44 मौत

- 25,240 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा*

- होम आइसोलेशन में 56,991 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.40 फीसदी

- रिकवरी दर 93.03 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 27,561 केस, कुल आंकड़ा 16,17,716

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 14,957 मरीज, कुल आंकड़ा 15,05,031

- 24 घंटे में हुए 1,05,102 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,37,48,408(RTPCR टेस्ट 85,349 एंटीजन 19,753)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 20,878

- कोरोना डेथ रेट- 1.56 फीसदी

BJP हेडक्वार्टर में कोरोना विस्फोट : 42 कर्मचारी मिले COVID पॉज़िटिव, सैनिटाइज की गई इमारत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को इजाफा दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई है. मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई.

देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com