विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

'साहब' से लॉकडाउन का पास मांग लिया तो सिपाही को मिली कान पकड़ कर उठक-बैठक की सजा

बिहार के अररिया जिले में एक होमगार्ड को कृषि अधिकारी से लॉकडाउन को दौरान निकलने वाला पास मांगन महंगा पड़ गया है. कृषि अधिकारी ने उस गार्ड से कान पकड़कर उठक बैठक कराई है. इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया है और 20 सेंकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'साहब' से लॉकडाउन का पास मांग लिया तो सिपाही को मिली कान पकड़ कर उठक-बैठक की सजा
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पटना:

बिहार के आररिया जिले में एक होमगार्ड को कृषि अधिकारी से लॉकडाउन को दौरान निकलने वाला पास मांगना महंगा पड़ गया है. कृषि अधिकारी ने उस गार्ड से कान पकड़कर उठक बैठक कराई है. इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया है और 20 सेंकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी मनोज कुमार कुछ लोग उसे डांट रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बाकी लोग उस होमगार्ड के सीनियर हैं. वहीं कुछ अन्य इस पूरे मामले को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं.  वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कोई उस जवान से पूछ रहा है, 'तुम इनको कैसे रोक सकते हो....यह एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी हैं...'

इस वीडियो को ट्वीटर पर भी शेयर किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि यह एक सिपाही जिसने अररिया के कृषि अधिकारी से कोवि़ड19 वाहन पास मांगने की हिम्मत की थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: