बिहार के आररिया जिले में एक होमगार्ड को कृषि अधिकारी से लॉकडाउन को दौरान निकलने वाला पास मांगना महंगा पड़ गया है. कृषि अधिकारी ने उस गार्ड से कान पकड़कर उठक बैठक कराई है. इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया है और 20 सेंकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी मनोज कुमार कुछ लोग उसे डांट रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बाकी लोग उस होमगार्ड के सीनियर हैं. वहीं कुछ अन्य इस पूरे मामले को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कोई उस जवान से पूछ रहा है, 'तुम इनको कैसे रोक सकते हो....यह एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी हैं...'
Visuals are from my home dist Araria Bihar,a constable has been treated very badly bcz he stopped senior officer for corona regarding checking pic.twitter.com/JEsWhLzWaU
— Ammar Bin Masoom (@bin_masoom) April 20, 2020
इस वीडियो को ट्वीटर पर भी शेयर किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि यह एक सिपाही जिसने अररिया के कृषि अधिकारी से कोवि़ड19 वाहन पास मांगने की हिम्मत की थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं