विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1799 नए केस, 29 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1799 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 236 नए मरीजों का पता राजधानी लखनऊ में लगा है.

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1799 नए केस, 29 लोगों की हुई मौत
उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1799 केस आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
लखनऊ:

Corona Pandemic: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित 29 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,799 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,817 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा छह मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा कानपुर नगर में चार, वाराणसी, रामपुर, रायबरेली तथा उन्नाव में दो-दो मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना के 4006 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे आया

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1799 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 236 नए मरीजों का पता राजधानी लखनऊ में लगा है. इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 166, गाजियाबाद में 162 तथा मेरठ में 157 नए मरीज सामने आए हैं.अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को एक लाख 51 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. प्रदेश में अब तक एक करोड़ 96 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं.

कोविड रोगी के घर के बाहर पोस्‍टर लगाए जाने पर लोग उसे अछूत मान लेते हैं : सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों में 0 से 10 साल तक के बच्चों का प्रतिशत 0.82 है. इसके अलावा 11 से 20 साल की उम्र के मृतकों का प्रतिशत 1.36 है. वहीं, 21 से 30 साल के मृतकों का प्रतिशत 4.41 है. इसके अलावा 31 से 40 साल के बीच के मृतकों का प्रतिशत 8.33, 41 से 50 साल के बीच के मृतकों का प्रतिशत 14.70 तथा 51 से 60 वर्ष की आयु के मृत मरीजों का प्रतिशत 25.0 प्रतिशत है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के मृतकों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 45.38 है.प्रसाद ने कहा कि अधिक उम्र के लोग खासतौर पर जिन्हें एक साथ कई बीमारियां हैं वह संक्रमण के सबसे ज्यादा खतरे में हैं. उन्हें लेकर खास ऐहतियात बरती जाए.

कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का चौंकाने वाला बयान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com