Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है और पार्टी की प्रत्याशी तथा हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री प्रतिभा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जयराम ठाकुर को 1.36 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से हरा दिया।
प्रतिभा 2004 में इस सीट पर जीती थीं। उपचुनाव के घोषित नतीजों में उन्हें 3,53,492 वोट मिले जबकि राज्य के पूर्व मंत्री ठाकुर को 2,16,768 वोट मिल सके।
वीरभद्र सिंह द्वारा लोकसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। सिंह दिसंबर 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट को छोड़ चुके हैं।
मंडी लोकसभा के तहत आने वाली 17 विधानसभाओं में कांग्रेस को 16 में जबर्दस्त बढ़त मिली वहीं मौजूदा विधायक जयराम अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज में 2,256 वोटों से आगे रहे।
प्रतिभा ने 2004 में यह सीट 66,566 मतों से जीती थी लेकिन 2009 में उनके पति ने 14 हजार के बेहद कम अंतर से यह सीट निकाली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं