राहुल गांधी ने शेयर किया 'धरोहर' का वीडियो, कहा- भारतीय राष्ट्रवाद क्रूरता-हिंसा का साथ नहीं दे सकता

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है. भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता.'

राहुल गांधी ने शेयर किया 'धरोहर' का वीडियो, कहा- भारतीय राष्ट्रवाद क्रूरता-हिंसा का साथ नहीं दे सकता

राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस की वीडियो सीरीज है 'धरोहर'
  • राहुल गांधी ने शेयर किया 'धरोहर' का वीडियो
  • 'भारतीय राष्ट्रवाद क्रूरता-हिंसा का साथ नहीं दे सकता'
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर के जरिए मोदी सरकार (Modi Govt) पर लगातार हमला बोलते रहते हैं. साथ ही वह अन्य मुद्दों पर भी लोगों के साथ अपनी बात रखते हैं. राहुल ने कुछ देर पहले 'धरोहर' (Dharohar) सीरीज का 11वां एपिसोड शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है. भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता.'

राहुल गांधी ने इससे पहले किसान बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्यूँकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स. जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों' का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार.'

बताते चलें कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर 'धरोहर' नाम से एक वीडियो सीरीज की शुरुआत की है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके इस वीडियो सीरीज को शुरू करने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर.'

किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी का 'प्रहार', 'कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने मित्रों का व्‍यापार और..'

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और आजादी के 70 वर्षों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की ओर से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में कांग्रेस के 135 वर्षों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी. गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और इसके नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: 'सरकार ने नहीं गिना, तो क्या मौत नहीं हुई' सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com