विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

'राहत मिली' : शशि थरूर ने BJP की सुमित्रा महाजन के बारे में लिखा ट्वीट कर दिया डिलीट

भाजपा नेताओं द्वारा सूमित्रा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद थरूर ने अपना ट्वीट हटा दिया. थरूर ने बाद में कहा कि सुमित्रा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने से उन्हें राहत मिली है.

'राहत मिली' : शशि थरूर ने BJP की सुमित्रा महाजन के बारे में लिखा ट्वीट कर दिया डिलीट
सुमित्रा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद थरूर ने अपना ट्वीट हटा दिया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा नेताओं ने दी सुमित्रा महाजन के स्‍वस्‍थ्‍य होने की जानकारी
इसके बाद शशि थरूर ने अपना ट्वीट हटा दिया
ट्वीट किया,‘‘ अगर ऐसा है तो मुझे राहत मिली है
इंदौर/नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को ट्वीट करके लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का निधन हो जाने की बात कही, लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद थरूर ने अपना ट्वीट हटा दिया. थरूर ने बाद में कहा कि सुमित्रा महाजन के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने से उन्हें राहत मिली है. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ अगर ऐसा है तो मुझे राहत है. मुझे यह जानकारी वहां से मिली जिसे मैं भरोसेमंद सूत्र समझता था....इसे वापस लेते हुए खुश हूं और इस बात से दुखी हूं कि कोई ऐसी खबर देगा.'' पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन की खबर को सरासर गलत करार देते हुए उनके एक स्थानीय सहयोगी ने गुरुवार देर रात कहा कि 78 वर्षीय भाजपा नेता एक स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं.

स्थानीय भाजपा नेता और महाजन के पुराने सहयोगी राजेश अग्रवाल ने बताया, "महाजन को बुधवार शाम बुखार की शिकायत पर शहर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के बाद अब उन्हें बुखार नहीं है और वह आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 से भी मुक्त पाई गई हैं."उन्होंने बताया, "अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहीं महाजन से मेरी बृहस्पतिवार देर रात बात हुई है. उनकी हालत एकदम ठीक है." इस बीच, 'ताई' (सुमित्रा महाजन) के छोटे बेटे मंदार महाजन ने भी वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनकी मां एकदम स्वस्थ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के निधन की अफवाहों पर ध्यान न दें.

इस बीच, महाजन के एक अन्य स्थानीय सहयोगी रामस्वरूप मूंदड़ा ने उनसे बृहस्पतिवार देर रात फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस ऑडियो में महाजन अपने निधन की गलत खबर फैलने पर नाराजगी जताते हुए कहती सुनाई पड़ रही हैं, "क्या लोगों को इंदौर के प्रशासन से पुष्टि किए बिना मेरे बारे में ऐसी खबर प्रसारित करनी चाहिए ?"भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए थरूर को जानकारी दी कि सुमित्रा महाजन पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं.

भाजपा नेता ने इस ऑडियो में कहा कि उनके निधन की गलत खबर से चिंतित रिश्तेदारों ने उन्हें फोन करना शुरू कर दिया. महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार और मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से भी उनके निधन की खबर का खंडन जारी होना चाहिए. "ताई" (मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) के नाम से मशहूर महाजन ने इंदौर से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार लोकसभा चुनाव जीते, लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के भाजपा के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने वक्त की नजाकत को भांपते हुए पांच अप्रैल 2019 को खुद घोषणा की थी कि वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी.

बाद में शशि थरूर ने एक ट्वीट और किया और लिखा, 'सुमित्रा महाजन जी के बेटे से बात करके पिछली रात की गलत जानकारी के लिए खेद व्‍यक्‍त किया है. यह सुनकर खुशी हुई है कि वे अब काफी बेहतर हैं. उनके और उनके परिवार के लिए शुभकामना वयक्‍त करता हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com