विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2020

विकास दुबे एनकाउंट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अगर उसे भागना ही था, तो उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण ही क्यों किया?

कांग्रेस ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि इस अपराधी के पास ऐसे क्या राज थे जो शासन से गठजोड़ को उजागर करते.

विकास दुबे एनकाउंट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अगर उसे भागना ही था, तो उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण ही क्यों किया?
उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते?: कांग्रेस
नई दिल्ली:

Vikas Dubey Encounter : कांग्रेस (Congress) ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि इस अपराधी के पास ऐसे क्या राज थे जो शासन से गठजोड़ को उजागर करते. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह दावा भी किया कि कई लोगों ने ऐसी आशंका जताई थी कि दुबे मुठभेड़ में मारा जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया. कई लोगों ने पहले ही ये आशंका जताई थी. लेकिन अनेकों सवाल छूट गए.'' 

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘अगर उसे भागना ही था, तो उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण ही क्यों किया? उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते? पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल जारी क्यों नहीं की जाए?''

गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया।
दुबे को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. 

Video: एनकाउंटर में विकास दुबे ढेर, उज्जैन से कानपुर ला रही थी UP STF

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com