भारत-चीन सीमा गतिरोध (India-china Standoff) मामले में कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी के जून 2020 के उसे बयान को बेहद गैरजिम्मेदाराना करार दिया जिसमें पीएम ने कहा था, 'न कोई आया था, न कोई बैठा है.' उन्हांने कहा कि इसकी वजह से ही चीन के साथ जो समझौते हो रहे हैं, वह चीन की ओर झुके हुए हैं. खेड़ा ने कहा कि इस बयान से चीन को यह समझ में आ गयाा कि भारत के पीएम को सीमाओं की बजाय अपने कृत्रिम छवि की चिंता है. इसी कारण वह हमारे कई इलाकों से निकलने से इनकार कर रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सेना के पराक्रम में कोई कमी नहीं, राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गतिरोध के मामले को लेकर सरकार का आड़े हाथ ले चुके हैं.दरअसल गतिरोध खत्म करने के लिए दोनों मुल्कों की कोर कमांडर स्तर की 13वें दौर की बातचीत बेनतीजा रही. हालांकि, भारत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए साफ कर दिया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बचे हुए इलाकों से सैन्य वापसी की ज़िम्मेदारी चीन की है. बैठक बेनतीजा रहने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से पूछा कि कब डेपसांग प्लेन और गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे. सुरजेवाला ने सोमवार को ट्वीट किया था, "कहां हैं 'लाल आंख व 56'!... कब आंख में आंख डाल चीन से कब्जा छुड़वाएंगे! कब डेपसांग प्लेन, गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे!!"भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच रविवार को हुई बैठक में बचे हुए इलाकों से सैन्य वापसी पर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, दोनों पक्ष संवाद जारी रखने और इलाके में यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हुए हैं.
- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन खान की जमानत याचिका पर अब 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
* भारत का चीन को कड़ा संदेश, LAC के शेष इलाकों से सैन्य वापसी की ज़िम्मेदारी PLA पर डाली
* ''जनता क्यों भुगते', महाराष्ट्र में बंद से नाखुश लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं