
बरसात के मौसम में सबसे अधिक डर डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का होता है. ये बिमारियां मच्छरों के काटने की वजह से होती हैं, जो रुके हुए पानी में पनपते हैं. इस बीमारी को रोकने के लिए पिछले साल की तरह इस साल फिर से दिल्ली में सीएम कजेरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट (10 Hafte-10 Baje-10 Minute) मुहीम को शुरू किया है. अपनी इस मुहीम की शुरुआत करते हुए सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया है.
अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''पिछले साल दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिलकर डेंगू को हराकर दिखाया था. आइए आज से डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते चलने वाली लड़ाई हम फिर से शुरू करें. सुबह 10 बजे मैं अपने घर में देखूंगा कि कहीं पानी जमा तो नहीं हैं. आप भी अपने घरों में जरूर देखना. हमें इस बार भी एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है.''
पिछले साल दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिलकर डेंगू को हराकर दिखाया था। आइए आज से डेंगू के खिलाफ़ अगले 10 हफ़्ते चलने वाली लड़ाई हम फिर से शुरु करें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 6, 2020
सुबह 10 बजे मैं अपने घर पर चेक करूँगा कि कहीं पानी जमा तो नहीं है। आप भी जरूर करना। हमें इस बार भी मिलकर डेंगू को हराना है।
इसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सीएम केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपने घर के पौधों में देखते हुए नजर आ रहे हैं कि पानी रुका हुआ तो नहीं है और साथ ही रुके हुए पानी को फेंकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal participates in the '10 hafte 10 baje 10 minute' campaign, at his residence. pic.twitter.com/FYFI6Wwhui
— ANI (@ANI) September 6, 2020
वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह भी अपने घर में रुका हुआ पानी चेक करते हुए नजर आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, अक्सर हमको लगता है -'हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे'. पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है. इसीलिए 10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट अभियान में शामिल होना जरूरी है. अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखिए.
अक्सर हमको लगता है -'हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे'. पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 6, 2020
इसीलिए #10Hafte10Baje10Minute
अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए@ArvindKejriwal pic.twitter.com/0cJa7Lejsw
सीएम केजरीवाल द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मकसद, दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से मुक्त करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं