विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

सुषमा स्वराज और चीनी विदेश मंत्री के बीच NSG सदस्यता के मुद्दे पर हुई लंबी बातचीत : सूत्र

सुषमा स्वराज और चीनी विदेश मंत्री के बीच NSG सदस्यता के मुद्दे पर हुई लंबी बातचीत : सूत्र
नई दिल्ली: भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित करने के कदम को बीजिंग द्वारा बाधित करने और एनएसजी में नई दिल्ली की सदस्यता के प्रयास का विरोध किए जाने के मुद्दे शनिवार को चीन के समक्ष उठाए.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने शनिवार को द्विपक्षीय बातचीत के दौरान यह भी फैसला किया कि द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा के लिए विदेश सचिव स्तर पर एक नई व्यवस्था बनाई जाए. दोनों देशों के रिश्तों में हाल के महीनों में तनाव देखने को मिला है.

सुषमा ने पीओके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पर भारत की चिंताओं से वांग को अवगत कराया. दोनों विदेश मंत्रियों ने दोपहर के भोज पर तीन घंटे तक बातचीत की. उन्होंने सीमा पर हालात की समीक्षा की और शांति एवं सौहार्द को मजबूत करने के लिए आगे के कदमों पर चर्चा की.

इससे पहले दिन में वांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत की और दोनों के बीच 20 मिनट की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'एनएसजी में भारत की सदस्यता के प्रयास पर विस्तृत चर्चा की गई. सुषमा ने सीओपी-21 के संदर्भ में स्वच्छ ऊर्जा के हमारे लक्ष्यों के महत्व का उल्लेख किया. भारत ने चीन के साथ किसी भी तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की पेशकश की है. इस पर सहमति बनी कि दोनों देशों के निरस्त्रीकरण महानिदेशक जल्द मुलाकात करेंगे.'
चीन ने जून में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की कोशिश 48 देशों के समूह की पूर्ण बैठक में इस आधार पर बाधित कर दी थी कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. सुषमा ने वांग यी के साथ बातचीत में मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयासों में चीन के अवरोध पैदा करने का मुद्दा भी उठाया.

वांग और सुषमा ने सालाना ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अक्टूबर में गोवा में होने जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया 'परस्पर महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से नई दिल्ली में मुलाकात की.' साथ ही उन्होंने दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए वांग शुक्रवार को गोवा गए थे, जहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर से मुलाकात की और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया. चीनी विदेश मंत्री शुक्रवार रात नई दिल्ली पहुंचे. वह पीएम मोदी से मिले और फिर सुषमा के साथ वार्तालाप की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, जैश-ए-मोहम्मद, मसूद अजहर, संयुक्त राष्ट्र, बीजिंग, एनएसजी, Chinese Minister, Sushma Swaraj, India, Nuke Group Bid, NSG, Terrorist, Masood Azhar, Jaish E Mohammad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com