विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

शीतकालीन सत्र: तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल ला सकती है सरकार

केन्‍द्र सरकार शीतकालीन सत्र में तीन तलाक खत्म करने के लिए विधेयक ला सकती है और इसके लिए सरकार ने एक मंत्री समूह भी बनाया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है और कोर्ट के फैसले के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आए हैं.

शीतकालीन सत्र: तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल ला सकती है सरकार
तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल ला सकती है सरकार (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: केन्‍द्र सरकार शीतकालीन सत्र में तीन तलाक खत्म करने के लिए विधेयक ला सकती है और इसके लिए सरकार ने एक मंत्री समूह भी बनाया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है और कोर्ट के फैसले के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आए हैं.

संसद सत्र को लेकर कांग्रेस ने फिर कसा तंज, कहा - PM नरेंद्र मोदी 'संसार के रचयिता ब्रह्मा' हैं...

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा के पूरे साल में बजट, मनसून और शीतकालीन सत्र के दौरान सिर्फ 38 दिन ही संसद चली है. उन्‍होंने कहा कि 70 साल का रिकार्ड तोड़ा इन्होंने सदन की सीढ़ी चूम कर आए पर सदन में लोगों के हितों पर चर्चा से भाग रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे के सवाल भी सदन में पूछे जाते लेकिन सरकार सब सवालों से बच रही है. 

गुलाम नबी ने कहा कि पीएमओ ही सारे फैसले लेता है. सदन में रक्षा डील पर सवाल पूछा जाता है लेकिन ये सरकार बस चुनाव करने कराने की मशीन बन गई है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के जहाज पर चढ़ने पर पैसा नहीं जोड़ा था ताकि वे किसी राज्य में एकाध बार जा सकें. पर ये पीएम तो जहाज से उतरते ही नहीं है.

VIDEO: संसद के शीत सत्र पर आमने-सामने कांग्रेस और बीजेपी

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को डर है कि चर्चा चली तो गुजरात में हालत खराब हो जाए. उन्‍होंने कहा कि मोदी जी भूल गए हैं कि वो डेमोक्रेसी में काम नहीं कर रहे मनमानी कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com