विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आरटीआई का जवाब देने से इनकार कर दिया था
नई दिल्ली:
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा पर हुए खर्च के ब्योरे से संबंधी मामले की मंगलवार को सुनवाई करेगा. आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वे सुनवाई के दौरान मुख्य सूचना आयुक्त के कार्यालय में उपस्थित रहें. यह मामला कोमोडोर (अवकाश प्राप्त) लोकेश बत्रा से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूर्ववतिर्यों की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था. हालांकि विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आरटीआई का जवाब देने से इनकार कर दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने व्यक्तिगत सुरक्षा का हवाला देते हुए सूचना देने से इनकार कर दिया. मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर ने पीएमओ को निर्देश दिया है कि वह फाइलों का अध्ययन कर यह बताए कि क्या कोई सुरक्षा संबंधी चिंता है जिसके कारण सूचना देने से मना किया जा सकता है. पैनल ने फाइलें जांच ली है और आज सुनवाई होनी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूर्ववतिर्यों की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था. हालांकि विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आरटीआई का जवाब देने से इनकार कर दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने व्यक्तिगत सुरक्षा का हवाला देते हुए सूचना देने से इनकार कर दिया. मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर ने पीएमओ को निर्देश दिया है कि वह फाइलों का अध्ययन कर यह बताए कि क्या कोई सुरक्षा संबंधी चिंता है जिसके कारण सूचना देने से मना किया जा सकता है. पैनल ने फाइलें जांच ली है और आज सुनवाई होनी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय सूचना आयोग, पीएमओ, पीएम मोदी की विदेश यात्रा, आरटीआई, Central Information Commission, PM's Air Travel Bills, Foreign Trips Of PM Modi, RTI