विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

संजीव कपूर के तैयार मेन्यू के आधार पर मिलेगा नवोदय विद्यालय के छात्रों को भोजन

संजीव कपूर के तैयार मेन्यू के आधार पर मिलेगा नवोदय विद्यालय के छात्रों को भोजन
संजीव कपूर की फाइल तस्वीर
अहमदाबाद: सेलिब्रिटी संजीव कपूर द्वारा तैयार मेन्यू जल्द ही जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की थाली तक पहुंच सकता है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके मंत्रालय ने सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू तय करने और इन आवासीय विद्यालयों में खाना बनाने वालों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा संजीव कपूर को सौंपने का फैसला किया है।

स्मृति ईरानी के अनुसार नवोदय विद्यालय के छात्रों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने की नीयत से यह निर्णय किया गया है। इन विद्यालयों का संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय करता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव कपूर, जवाहर नवोदय विद्यालय, स्मृति ईरानी, Sanjeev Kapoor, Jawahar Navodaya Vidyalaya, Smriti Irani