विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

जेएनयू मामला : घटना के विरोध में बीजेपी का आज से 'जन स्वाभिमान अभियान'

जेएनयू मामला : घटना के विरोध में बीजेपी का आज से 'जन स्वाभिमान अभियान'
प्रतीकात्मक फोटो (AP)
नई दिल्ली: कन्हैया के समर्थन में आज जेएनयू से जुड़े छात्र और बुद्धिजीवी मार्च निकालेंगे तो दूसरी तरफ जेएनयू की घटना के विरोध में आज से जन स्वाभिमान अभियान शुरू हो रहा है।

बीजेपी का जन स्वाभिमान अभियान
जेएनयू के मुद्दे पर बीजेपी ने बेहद आक्रामक होने का फैसला किया है। पार्टी आलाकमान ने सांसदों को बजट सत्र में जेएनयू और इशरत जहां मामले को उठाकर विपक्ष पर हमले का निर्देश दिया है। बीजेपी ने देश में जनस्वाभिमान अभियान चलाने का फैसला किया है।

जेएनयू छात्रों का मार्च
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में आज जेएनयू के पूर्व छात्र और बुद्धिजीवी मार्च निकालेंगे। यह मार्च दोपहर 2:30 बजे मंडी हाउस से शुरू होकर जंतर-मंतर तक जाएगा। इस मार्च के देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

एक विरोध ऐसा भी
कन्हैया कुमार की रिहाई को लेकर जेएनयू में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। शिक्षक हालांकि एक दिन के हड़ताल के बाद काम पर लौट आए हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र क्लासों में नहीं गए। इस बीच जेएनयू प्रशासन ने सफाई दी है कि जेएनयू में पुलिस को घुसने की इजाज़त इसलिए दी गई क्योंकि आरोप बहुत ही संवेदनशील थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, कन्हैया मामला, बीजेपी, छात्रों का प्रदर्शन, JNU Row, Kanhaiya Kumar, BJP