विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

बुंदेलखंड में 'रोटी बैंक' के बाद अब 'स्वच्छता बैंक' भी

बुंदेलखंड में 'रोटी बैंक' के बाद अब 'स्वच्छता बैंक' भी
सांकेतिक तस्वीर
महोबा (उप्र): सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के बुंदेली समाज ने 'स्वच्छता बैंक' की स्थापना कर आम जन के सामने एक बड़ा संदेश दिया है। 'स्वच्छता बैंक' में बुंदेली समाज द्वारा लगाए गए नवयुवक शहर में गंदगी को लेकर चौकन्ने रहेंगे और जगह-जगह स्वच्छता बैंक के कूड़ेदान सार्वजनिक स्थलों पर रखे जाएंगे। 'स्वच्छता बैंक' से जुड़े नवयुवक कूड़ेदानों में इकट्ठा हुए कूड़े को शहर के बाहर फिकवाने का इंतजाम भी करेंगे।

बुंदेली समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जहां एक ओर 'रोटी बैंक' के माध्यम से शहर में असहाय विकलांग और गरीब लोगों को पेटभर खाना देते हैं, वहीं दूसरी ओर बुंदेली समाज ने रविवार को 'स्वच्छता बैंक' की स्थापना की। इसकी स्थापना आम जन मानस को जागरुक करने के साथ-साथ शहर को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से की गई है।

बुंदेली समाज के तारा पाटकर ने बताया कि 'स्वच्छता बैंक' के माध्यम से शहर को साफ करने व स्वच्छ रखने में बड़ा योगदान होगा और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बैंक द्वारा जगह-जगह कूड़ेदान रखे जाएंगे। आम लोगों को इस कूड़ेदान में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 'स्वच्छता बैंक' में निस्वार्थ भाव से लगे नवयुवकों द्वारा कूड़ेदानों में इकट्ठा कचरे को फिकवाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुंदेलखंड, बुंदेली समाज, स्वच्छता बैंक, गंदगी, कूड़ेदान, रोटी बैंक, Bundelkhand, Swachata Bank, Cleanliness, Roti Bank, Dustbin