पीएम मोदी और सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाली, बसपा नेता गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जलाली कस्बे के बहुजन समाज पार्टी के नेता शंकर लाल पिप्पल ने 4 जून को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने वाली तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी.

पीएम मोदी और सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाली, बसपा नेता गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर की थी शेयर (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल ने डाली थी तस्वीर
  • भाजपा नेता रविंद्रपाल सिंह ने मामला उठाया
  • इस पोस्ट को शेयर करने वाला भी गिरफ्तार
अलीगढ़:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर छवि खराब करने वाली तस्वीर पोस्ट करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी के एक स्थानीय नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जलाली कस्बे के बहुजन समाज पार्टी के नेता शंकर लाल पिप्पल ने 4 जून को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने वाली तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसी गांव के जावेद आलम ने यह फोटो अपने फेसबुक पेज पर साझा की थी.

मंगलवार को अलीगढ़ के भाजपा नेता एवं छर्रा के विधायक रविंद्रपाल सिंह और शहर की मेयर शकुंतला भारती ने इस मुद्दे को पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष उठाया और शिकायत दर्ज कराई. मंगलवार शाम पुलिस ने बसपा नेता और उसकी पोस्ट शेयर करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com