विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2011

दिल्ली हाईकोर्ट पर आतंकी हमला, 11 मरे, 74 जख्मी

New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट परिसर के गेट नंबर-5 के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सरकार ने मरने वाले को 4 लाख और घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार एक सूटकेस में बम रखा गया था। यह एक बड़ा धमाका था और सुबह 10: 15 बजे हुए इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर ली है। बुधवार को आम तौर पर अदालत में अधिक कामकाज होता है, क्योंकि यह दिन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए मुकर्रर है और लोग बड़ी संख्या में अदालत परिसर में आते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गेट नंबर-5 के पास सुरक्षा काउंटर के पास शायद एक ब्रीफकेस में बम रखा गया था। इसी जगह से आगंतुकों के लिए पास जारी किए जाते हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी आशंका है कि बम शायद एक ब्रीफकेस में रखा गया था। विस्फोट में कई लोगों बुरी तरह जख्मी हुए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में चार महीनों के भीतर विस्फोट की यह दूसरी घटना है। गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला कहा है। सूत्रों के मुताबिक धमाके में आईईडी और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हो सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट में इससे पहले 25 मई को धमाका हुआ था, लेकिन लगता है कि यहां सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं किए गए थे। उधर, लोकसभा में इस विस्फोट की निंदा की गई है। सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर साढ़े 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। गृह मंत्री पी चिदंबरम इस विस्फोट के बारे में सदन में बयान देंगे। वहीं, विस्फोट के बारे में सूचना एकत्र कर सदन में बयान जारी करने के लिए सरकार को समय देते हुए राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि अभी-अभी व्यथित कर देने वाली एक खबर मिली है कि दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर एक बम विस्फोट हुआ है। अंसारी ने कहा कि बम विस्फोट के बारे में जैसे ही तथ्य उपलब्ध होंगे, सरकार बयान देगी। घायलों को लेडी हार्डिंग, सफदरजंग और आरएमएल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाईकोर्ट, धमाका, ब्लास्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com