विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2021

कर्नाटक : शिवमोगा में हुए ब्लास्ट के झटके आसपास के इलाके में भी महसूस किए गए, PM मोदी ने जताया हादसे पर दुख

शिवमोगा में विस्फोट की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.पीएम ने ट्वीट किया कि शिवमोगा की घटना से बेहद आहत हूं. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी स्वस्थ हो जाएं. राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

कर्नाटक : शिवमोगा में हुए ब्लास्ट के झटके आसपास के इलाके में भी महसूस किए गए, PM मोदी ने जताया हादसे पर दुख
पीएम मोदी ने शिवमोगा की घटना पर जताया दुख

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में पत्थर की खदान में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया कि शिवमोगा की घटना से बेहद आहत हूं. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी स्वस्थ हो जाएं. राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

पुलिस ने अब्बालगेरे गांव के पास पत्थर खदान में और ब्लास्टों की आशंका से इनकार नहीं किया है क्योंकि अब भी डायनामाइट की कुछ छड़ें निष्क्रिय नहीं हुई हैं. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते का बुलाया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. विस्फोट इतना खतरनाक था कि आसपास के इलाकों में इसके झटके महसूस किए गए.

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक- बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया. इस धमाके की गूंज और झटके आसपास के क्षेत्र में भी महसूस किए गए. माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. अब तक हमें दो शव दिखाई पड़े हैं. कई और शव अंदर हो भी सकते हैं और नहीं भी. बैंगलोर और मैंगलोर से बम निरोधक दस्ता कुछ ही घंटे में पहुंचा जाएगा उसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. खदान के अंदर जाने की अभी अनुमति नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई. धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया.

ये वीडियो भी देखें - कर्नाटक की स्टोन क्रशिंग साइट पर धमाका, 8 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shivamogga, Narendra Modi, Blast In Shivamogga, नरेंद्र मोदी, शिवमोगा, शिवमोगा में ब्लास्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com