विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने साधा निशाना, बोले- सरकार और BJP भरोसे के लायक नहीं

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कृषि कानूनों (Farm Laws) की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार (Centre Govt) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विश्वास के लायक नहीं हैं.

BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने साधा निशाना, बोले- सरकार और BJP भरोसे के लायक नहीं
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border Protest) पर किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को 100 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है. किसान और सरकार के बीच बातचीत बंद है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कृषि कानूनों (Farm Laws) की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार (Centre Govt) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विश्वास के लायक नहीं हैं. दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजियाबाद में किसान यूनियन की मासिक बैठक में टिकैत ने यह बात कही.

BKU के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नरेश टिकैत ने कहा, ‘‘यह आंदोलन लंबे समय तक चलेगा, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और सरकार भरोसे के लायक नहीं हैं.''

EXCLUSIVE: अगर केंद्र को लगता है, मैं नुकसान कर रहा हूं तो गवर्नर पद छोड़ दूंगा, फिर भी बोलूंगा- सत्यपाल मलिक

टिकैत ने कहा, ‘‘सत्यपाल मलिक (मेघालय के राज्यपाल) जैसे और लोग आगे आएंगे. किसान उनकी सच्चाई का सम्मान करते हैं. भाजपा सांसद अब घुटन महसूस कर रहे हैं.'' गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने रविवार को किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया था.

पुलिस कांस्टेबल रह चुके हैं राकेश टिकैत, 44 बार जेल भी गए, ऐसे बने किसानों के मसीहा

मेघालय के राज्यपाल सत्‍यपाल मल‍िक ने NDTV से खास बातचीत में कहा था, 'किसान आंदोलन के दौरान करीब 250 किसानों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मुझे गवर्नर पद छोड़ने में भी कोई समस्‍या नहीं है. अगर सरकार को लगता है कि मैं उनका नुकसान कर रहा हूं तो मैं हट जाऊंगा और अपनी बात बिना गवर्नर रहते हुए रखूंगा.' (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: नरेश टिकैत की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com