विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

BJP का संकल्प पत्र बनाम SP का वचन पत्र, जानिए दोनों के घोषणापत्रों में क्या समानता और क्या अलग

दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं व छात्रों को लुभाने की पूरी कोशिश की है. इनमें लोगों को फ्री बिजली और सिलेंडर समेत मुख्त पेट्रोल देने जैसे वादे किए गए हैं.

BJP का संकल्प पत्र बनाम SP का वचन पत्र, जानिए दोनों के घोषणापत्रों में क्या समानता और क्या अलग
बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने-अपने घोषणा पत्र का ऐलान किया है
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही हैं. इस कड़ी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP Sankalp Patra) ने जहां अपने संकल्प पत्र की घोषणा की तो इसके कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी (SP Vachan Patra) ने भी अपने वचन पत्र में लोगों तमाम वादे किए. दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं व छात्रों को लुभाने की पूरी कोशिश की है. इनमें लोगों को फ्री बिजली और सिलेंडर समेत मुख्त पेट्रोल देने जैसे वादे किए गए हैं. बीजेपी और सपा के कई वादे एक जैसे भी हैं. आइए जानते हैं, इनमें क्या समानता है और क्या अलग है. 

समाजवादी पार्टी का 'वचन पत्र' लांच, अखिलेश यादव ने महिलाओं, किसानों और युवाओं को लुभाया

महिलाओं से वादे...
BJP : उज्जवला गैस कनेक्शनधारकों को हर साल दो मुफ्त सिलेंडर होली-दिवाली पर दिए जाएंगे
SP : सभी परिवारों को हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे 

किसानों से वादे...
BJP : सिंचाई के लिए सभी किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी. किसान सम्मान निधि को दोगुना किया जाएगा.
SP : सभी फसलों को एमएसपी के तहत लाया जाएगा. किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी.

छात्रों से वादे...
BJP :  कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त स्कूटी दी जाएगी. छात्रों को 2 करोड़ टैबेलेट या स्मार्टफ़ोन बांटे जाएंगे
SP : छात्रों को 2 करोड़ अथवा स्मार्टफ़ोन दिया जाएगा. कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त स्कूटी दी जाएगी.

गरीबों से वादे...
BJP : सभी निर्माण मज़दूरों को मुफ़्त बीमा. सभी निर्माण मज़दूरों के बच्चों को स्नातक तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी  
SP : प्रतिवर्ष ग़रीबों को 18000 रू पेंशन दी जाएगी. 

UP में BJP का मेनिफेस्टो- लव जिहाद में कड़ी सजा से लेकर स्मार्टफोन-स्कूटी तक का वादा

बुजुर्गों से वादे
BJP : 60 से ऊपर महिलाओं को सरकारी परिवहन में मुफ़्त यात्रा
SP : समाजवादी पेंशन को फिर से शुरू किया जाएगा 

कानून-व्यवस्था
BJP : सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थाओं के पास CCTV लगाए जाएंगे 
SP : 112 की गाड़ियों में बढ़ोतरी की जाएगी. महिला सुरक्षा के लिए 1090 को फिर से लाया जाएगा

सपा के दो खास वादे...

1. यूपी के हर जिले में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत करके 10 रुपये में खाना दिया जाएगा 
2. दोपहिया वाहन मालिकों को 1 लीटर और चौपहिया वाहन मालिकों को 3 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा

बीजेपी के दो खास वादे...

1. हर घर में एक युवा को सरकारी या स्वरोज़गार का अवसर दिया जाएगा 
2. लव जिहाद करने वालों को 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माना

समाजवादी पार्टी का 'वचन पत्र' लॉन्च, अखिलेश ने महिलाओं, किसानों, युवाओं को लुभाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: